28.1 C
Delhi
October 9, 2025
NationalNews

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की युवा-केंद्रित पहलों का शुभारंभ करते हुए कौशल दीक्षांत समारोह को संबोधित किया


एनएसटीआई जयपुर की ऑल इंडिया टॉपर रही प्रशिक्षु अंशिका तिवारी को प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया

प्रविष्टि तिथि: 04 OCT 2025 8:01PM by PIB Jaipur

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में कौशल दीक्षांत समारोह के दौरान 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न युवा-केंद्रित पहलों का शुभारंभ किया। देश भर के आईटीआई से जुड़े लाखों छात्रों और बिहार के छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि कुछ वर्ष पहले सरकार ने आईटीआई छात्रों के लिए बड़े पैमाने पर दीक्षांत समारोह आयोजित करने की एक नई परंपरा शुरू की थी। उन्होंने कहा कि आज का दिन उस परंपरा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का समारोह भारत द्वारा कौशल विकास को दी जाने वाली प्राथमिकता का प्रतीक है। उन्होंने शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में देश भर के युवाओं के लिए दो प्रमुख पहलों की शुरुआत की घोषणा की। श्री मोदी ने इस बात का उल्लेख किया कि 60,000 करोड़ रुपये की पीएम सेतु योजना के तहत आईटीआई अब उद्योगों के साथ और अधिक मज़बूती से एकीकृत होंगे। उन्होंने कहा कि आज देश भर के नवोदय विद्यालयों और एकलव्य मॉडल स्कूलों में 1,200 कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया गया है। एनएसटीआई की प्रशिक्षु अंशिका तिवारी जो ऑल इंडिया टॉपर रही एसपी हिंदी ट्रेड में, उसे विज्ञान भवन के कौशल दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान, जयपुर में आज कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जयपुर के समारोह में मुख्य अतिथि डॉ सौम्या गुर्जर, महापौर नगर निगम ग्रेटर जयपुर एवं विशेष अतिथि श्री रक्षित पोद्दार, अध्यक्ष गियर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ सौम्या गुर्जर ने कहा कि महिलाओं को सम्मान मिल रहा है। सरकार द्वारा महिला, युवा,  किसानों को आगे लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए कौशल विकास व युवाओं को स्वरोजगार के लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार नये आयाम स्थापित किए जा रहे हैं।  सभी बालिकाएं देश के विकास में अपना  योगदान दें। महिला शक्ति आगे बढ़ेगी तो देश बढ़ेगा।

प्रिंसिपल प्रियंका सोमानी, उपनिदेशक  (आईएसडीएस) द्वारा इंस्टीट्यूट के बारे में जानकारी दी गई। अतिथियो द्वार संस्थान के विभिन ट्रेड्स ब्यूटी एंड वेलनेस, अपैरल, आईडीडी, सीओपीए, सीएसए 51 टॉपर्स को मेडल प्रदान किये गये।  मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने प्रशिक्षु एवं समस्त एनएसटीआई टीम का हौसला बढ़ाया। समारोह को ऑनलाइन माध्यम से पीएम-सेतु कार्यक्रम, विज्ञान भवन से जोड़ा गया एवं सभी ने  प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान, जयपुर के अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

Related posts

6 फरवरी को होगा दिल्ली मेयर का चुनाव, केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव पर LG की मुहर

Awam Express Journey

भारत लोकतंत्र की जननी है…पीएम मोदी

Awam Express Journey

तुर्की में भूकंप की तबाही के बाद मलबे में फंसी 8 साल की बच्ची को NDRF ने बचाया

Awam Express Journey