28.1 C
Delhi
October 9, 2025
NationalNews

6 फरवरी को होगा दिल्ली मेयर का चुनाव, केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव पर LG की मुहर

दिल्ली नगर निगम (MCD) में मेयर का चुनाव (Delhi MCD Mayor Election) 6 फरवरी को होगा. उप-राज्‍यपाल (LG) विनय कुमार सक्‍सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal Government) सरकार के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. 6 फरवरी को MCD में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव होगा एमसीडी के मेयर के चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोग एमसीडी के शासन में बीजेपी से दुखी थे. अरविंद केजरीवाल की गारंटी पर भरोसा करके दिल्ली के लोगों ने एमसीडी में सरकार बनाने के लिए AAP को वोट दिया. दिल्ली के लोगों ने 15 साल के शासन के बाद बीजेपी को हराया है. अब बीजेपी साजिश करके मेयर के चुनाव को रोक रही है.”सिसोदिया ने आगे कहा, ‘उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र का सम्मान करते हुए 6 फरवरी को मेयर का चुनाव होने देगी. बीजेपी अब आम आदमी पार्टी का मेयर बनने देगी. आम आदमी पार्टी का मेयर काम करेगा, तो तुरंत सारे काम हो जायेंगे.”

Related posts

*सीएम अरविंद केजरीवाल के सख्त निर्देश, दिल्ली में युद्ध स्तर पर करें हर घर को सीवर से कनेक्ट

Awam Express Journey

शर्मनाक और बेबुनियाद आरोप “राहुल गांधी के आरोपों पर बोले : रविशंकर प्रसाद

Awam Express Journey

सऊदी पर्यटन प्राधिकरण ने अल हिंद टूर्स एंड ट्रेवल्स को सम्मानित किया

Awam Express Journey