राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम फेज-द्वितीय के अन्तर्गत मास्टर प्रशिक्षक विकसित करने के लिए प्रशिक्षण काजरी में आज से प्रारम्भ हुआ जो कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित है, प्रशिक्षण का आयोजन काजरी द्वारा किया जा रहा है । कार्यक्रम की अध्यक्षता काजरी के निदेशक (कार्य.) डा. एसपीएस तंवर ने की । उन्होंनें कहा कि कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम से अधिकारियों में कौशल, बेहतर प्रबन्धन करने की क्षमता का विकास होगा तथा दक्षतापूर्वक समयबद्ध कार्यों को पूरा किया किया जा सकेगा ।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली की निदेशक (वित्त) एवं प्रमुख प्रशिक्षक सुश्री सुनीता आर्य ने बताया कि इसका उद्देश्य अधिकारियों को आधुनिक तकनीक से अवगत कराना और कर्मयोगी बनाना है ताकि वे सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों से सभी को लाभान्वित करें । उन्होंनें बताया कि वैज्ञानिकों, प्रशासनिक अधिकारियों, वित्त अधिकारियों को प्रशासनिक, वित्तीय एवं प्रबन्धन के विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जायेगी ।
सीएसडब्लूआरआई, अविकानगर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रमुख प्रशिक्षक श्री इन्द्र भूषण कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर मास्टर ट्रेनर अपने संस्थानों के अधिकारियों, कर्मचारियों का मार्गदर्शन करेंगें । इससे विभागों, संस्थानों के कार्यों का बेहतर तरीकों से प्रबन्धन होगा । प्रशिक्षण के माध्यम से मास्टर प्रशिक्षक तैयार होंगे।
काजरी मानव संसाधन विकास ईकाई के प्रभारी डा. सुरेन्द्र पुनिया ने बताया कि प्रशिक्षण में छत्तीसगढ, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान के प्रधान वैज्ञानिक, वैज्ञानिक, प्रशासनिक एवं लेखा आदि 27 अधिकारी भाग ले रहे हैं।