बीते शुक्रवार को सोने के दाम में प्रति 10 ग्राम में 485 रुपये बढ़कर 60, 760 रुपये हो गए जबकि शुक्रवार को यह 60, 275 रुपये था. लेकिन बढ़ती कीमतों का असर मुंबई में सोने की बिक्री पर नहीं पड़ा और न ही नोट को चलन से बाहर करने का असर भी नहीं पड़ा है.
केंद्र सरकार के ₹ 2000 को चलन से बाहर करने के ऐलान के बाद सोने की खरीद में मामूली वृद्धि हुई है. ज्वेलर्स का कहना है कि 2016 में ₹ 500 और ₹ 1000 को जब चलन से बाहर किया गया था तो उस दौरान सोना खरीदने वालों की संख्या आज की तुलना में कहीं ज्यादा थी. लेकिन इस बार सोने की खरीद में कुछ ज्यादा इजाफा नहीं दिखा है. बता दें रिजर्व बैंक ने बीते शुक्रवार को ₹ 2000 के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की है. लेकिन ये वैध बने रहेंगे. रिजर्व बैंक ने कहा था कि वो अब ₹ 2000 के नए नोट अब नहीं छापेगा.