शाहजहांपुर। विकास खंड भावलखेड़ा में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक उस समय हंगामेदार हो गई जब बैठक के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई। बिजली आपूर्ति बाधित होते ही भाजपा विधायक अरविंद सिंह ने ने नाराजगी जाहिर की और अधिशासी अभियंता को फोन लगाकर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जमकर फटकार लगाई। विकास खंड के कर्मचारियों ने बताया कि बीते तीन दिनों से कार्यालय में बिजली आपूर्ति अनियमित बनी हुई है, जिससे आमजन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों में भी भारी रोष व्याप्त है। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि लगातार शिकायतों के बावजूद विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। बिजली आपूर्ति बाधित होने पर वित्त मंत्री ने तत्काल जिलाधिकारी से संपर्क साधा और बिजली विभाग की लापरवाही पर निर्देश दिया संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। स्थानीय ग्रामीणों ने भी बताया कि रात-दिन बिजली कटौती से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। पंखे और कूलर बंद होने से भीषण गर्मी में रहना मुश्किल हो गया है।
बैठक में विधायक अरविंद सिंह, सांसद अरुण सागर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, एमएलसी सुधीर गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, ब्लाक प्रमुख राजाराम वर्मा, पूर्व प्रमुख शरद सिंह, रूपराम वर्मा प्रधान आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
previous post