दिल्ली इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. सोमवार को राजधानी के कुछ हिस्सों में तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हालांकि, मौसम विभाग ने मंगलवार से लू से राहत मिलने की संभावना जताई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक सोमवार को दिल्ली के नजफगढ़ एरिया में पारा 46.2 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली के नरेला और पीतमपुरा इलाके में सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री रहा. इसके साथ ही दिल्ली के आयानागर और पालम में 44.4 और 44.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में लू चलने का अलर्ट भी जारी किया है वैज्ञानिकों के मुताबिक, 23 मई से मौसम बदलने की संभावना है. 26 मई तक आंधी-पानी के आसार हैं. ऐसे में इस दौरान बढ़ते तापमान से राहत मिलेगी. आईएमडी के मुताबिक, ये बदलाव अरब सागर से नमी युक्त आने वाली हवाओं की वजह से होने वाला है. फिलहाल दिल्ली समेत देश के कई हिस्से भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं.