28.1 C
Delhi
October 9, 2025
Delhi

गोवा में कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं… AAP

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा में पार्टी कांग्रेस से किसी भी सूरत में गठबंधन नहीं करेगी. केजरीवाल का यह ऐलान बताता है कि विपक्षी दलों की एकता अब बिखड़ रही है.

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को 2027 के गोवा विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार किया. केजरीवाल ने कहा, ‘‘किसी भी परिस्थिति में कांग्रेस के साथ ‘आप’ गठबंधन नहीं करेगी.” दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन दावों को खारिज किया, जिसमें कहा जा रहा था कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं.केजरीवाल का यह ऐलान साफ कर रहा है कि लोकसभा चुनाव के समय बना विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया एलांयस अब कमजोर हो रहा है. हालांकि संसद से मानसून सत्र की शुरुआत से पहले ही आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन से दूरी बनानी शुरू कर दी थी. गोवा चुनाव में अभी काफी समय बाकी है. लेकिन केजरीवाल को वहां से काफी उम्मीदे हैं.

केजरीवाल बोले- गोवा को कांग्रेस ने दिया सबसे ज्यादा धोखा

उन्होंने कहा कि गोवा के लोगों को सबसे ज्यादा कांग्रेस ने निराश किया और धोखा दिया है. कांग्रेस पिछले कुछ वर्षों में भाजपा को विधायकों की थोक आपूर्ति करने वाली कंपनी बन गई है. क्या कांग्रेस गोवा के मतदाताओं को यह आश्वासन दे सकती है कि भविष्य में कोई भी पार्टी विधायक भाजपा में शामिल नहीं होगा?

Related posts

सुल्तानपुरी में सिलेंडर फटा,घर का आधा हिस्सा गिरा

Awam Express Journey

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वैज्ञानिकों को बधाई दी

Awam Express Journey

सीधी विमान से आर्थिक,सांस्कृतिक और पर्यटन रिश्ते में बेहतरी की उम्मीद

Awam Express Journey