दिल्ली के आश्रम में आधात्म के नाम पर चल रहा बाबा का गंदा खेल अब उजागर हो चुका है. आश्रम में क्या कुछ चल रहा था ये सबको पता चल गया है. इस मामले में हर दिन नए खुसाले हो रहे हैं. वहीं बाबा चैतन्यानंद फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. लेकिन इस दौरान वह अपने लिए स्पेशल ट्रीटमेंट चाहता है. ये ट्रीटमेंट उसे मिलेगा या नहीं इस पर पटियाला हाउस कोर्ट शनिवार को फैसला सुनाएगा. अदालत ने इसे लेकर पुलिस से जवाब मांगा है बाबा चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी की मांगों पर पटियाला हाउस कोर्ट में शनिवार को सुनवाई होगी. शुक्रवार को ही बाबा को 17 अक्टूबर तक यानी कि 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. लेकिन इस दौरान बाबा ने कई मांगें कोर्ट के सामने रखी, जो वह अपने लिए चाहता है. हिरासत के दौरान की गई इन मांगों में कपड़े, दवाइयां, किताबें और संन्यासी खाना शामिल है. बाबा को ये सब दिया जाएगा या नहीं, इस पर कोर्ट आज सुनवाई करेगा.कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से बाबा चैतन्यानंद के मेडिकल के बारे में पूछा था. जिस पर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे ही बाबा का दो बार मेडिकल कराया गया था.बाबा के वकील ने सीजर मेमो और केस डायरी पर जज के साइन की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगा था. आज इस मामले पर भी सुनवाई होनी है
previous post