28.1 C
Delhi
October 9, 2025
IndiaNationalNews

जेल में चैतन्यानंद लेकिन कम नहीं हो रही हेकड़ी, कर डाली ये बड़ी डिमांड

दिल्ली के आश्रम में आधात्म के नाम पर चल रहा बाबा का गंदा खेल अब उजागर हो चुका है. आश्रम में क्या कुछ चल रहा था ये सबको पता चल गया है. इस मामले में हर दिन नए खुसाले हो रहे हैं. वहीं बाबा चैतन्‍यानंद फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. लेकिन इस दौरान वह अपने लिए स्पेशल ट्रीटमेंट चाहता है. ये ट्रीटमेंट उसे मिलेगा या नहीं इस पर पटियाला हाउस कोर्ट शनिवार को फैसला सुनाएगा. अदालत ने इसे लेकर पुलिस से जवाब मांगा है बाबा चैतन्‍यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी की मांगों पर पटियाला हाउस कोर्ट में शनिवार को सुनवाई होगी. शुक्रवार को ही बाबा को 17 अक्‍टूबर तक यानी कि 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. लेकिन इस दौरान बाबा ने कई मांगें कोर्ट के सामने रखी, जो वह अपने लिए चाहता है. हिरासत के दौरान की गई इन मांगों में कपड़े, दवाइयां, किताबें और संन्‍यासी खाना शामिल है. बाबा को ये सब दिया जाएगा या नहीं, इस पर कोर्ट आज सुनवाई करेगा.कोर्ट ने दिल्‍ली पुलिस से बाबा चैतन्‍यानंद के मेडिकल के बारे में पूछा था. जिस पर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे ही बाबा का दो बार मेडिकल कराया गया था.बाबा के वकील ने सीजर मेमो और केस डायरी पर जज के साइन की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगा था. आज इस मामले पर भी सुनवाई होनी है

Related posts

“दिल्ली की शिक्षा क्रांति में हमारे टीचर्स को मिली ट्रेनिंग ने निभाई अहम भूमिका”:सीएम अरविंद केजरीवाल

Awam Express Journey

महायुति सरकार ने महाराष्ट्र विधानसभा में साबित किया बहुमत

Awam Express Journey

महाराष्ट्र चुनाव में आपसी खींचतान का कितना होगा असर

Awam Express Journey