31.1 C
Delhi
August 4, 2025
Delhi

1 अगस्त से लागू होंगे UPI के नए नियम:एक दिन में 50 से ज्यादा बार बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे

अगर आप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI एप से बार-बार बैलेंस चेक करते हैं तो 1 अगस्त से ऐसा करने में आपको परेशानी हो सकती है। 1 अगस्त से आप एक दिन में 50 से ज्यादा बार UPI एप के जरिए बैलेंस चेक नहीं कर सकेंगे। ये बदलाव यूजर्स, बैंकों और मर्चेंट्स, सभी के लिए हैं।

 अगस्त से UPI में कई बदलाव हो रहे हैं। सबसे बड़े बदलाव हैं:
  • बैलेंस चेक करने की लिमिट: अब आप एक दिन में किसी एक UPI एप से 50 से ज्यादा बार अपना बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे।
  • ऑटो-पे ट्रांजैक्शंस का समय: ऑटो-पे (जैसे EMI, सब्सक्रिप्शन या बिल पेमेंट) अब दिन में किसी भी समय नहीं, बल्कि तय समय स्लॉट्स में होंगे।
  • ट्रांजैक्शन स्टेटस चेक की लिमिट: अगर कोई पेमेंट अटक जाता है तो आप उसका स्टेटस सिर्फ 3 बार चेक कर सकते हैं, वो भी हर बार 90 सेकेंड के गैप के साथ।

Related posts

*”आप” सरकार का बड़ा फैसला- दिल्ली में दिव्यांगों के लिए बनेंगी विशेष अदालतें, सीएम आतिशी ने दी मंजूरी

Awam Express Journey

केजरीवाल सरकार ने कोविड से जान गंवाने वाले कोरोना योद्धा स्वर्गीय मोहन सिंह नेगी के परिजनों को दी एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद

Awam Express Journey

TMC ने एथिक्स कमेटी चेयरमैन को धृतराष्ट्र बताया, बाकी सदस्य दुर्योधन की तरह

Awam Express Journey