26.1 C
Delhi
April 10, 2025
DelhiHealth

केजरीवाल सरकार ने कोविड से जान गंवाने वाले कोरोना योद्धा स्वर्गीय मोहन सिंह नेगी के परिजनों को दी एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद

*स्वर्गीय मोहन सिंह नेगी लाजपत नगर कॉलोनी अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट के तौर पर कार्यरत थे-सौरभ भारद्वाज
*ड्यूटी के दौरान लोगों की सेवा करते हुए कोरोना संक्रमित होने पर मोहन सिंह नेगी का स्वर्गवास हो गया था- सौरभ भारद्वाज
*कोरोना योद्धाओं की जान की कीमत नहीं लगाई जा सकती, लेकिन यह ‘सम्मान राशि’ केजरीवाल सरकार की और से उनके द्वारा किए गए बलिदान को श्रद्धांजलि मात्र है- सौरभ भारद्वाज
*कोरोना योद्धाओं के त्याग को हम कभी नहीं भूल पाएंगे, उनके परिवार के हर दुख-हर संकट में केजरीवाल सरकार सदैव साथ खड़ी रहेगी- सौरभ भारद्वाज
नई दिल्ली, 20 जून, 2023

दिल्ली के सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल के दिशा निर्देशों पर स्वास्थ्य मंत्री श्री  सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को कोरोना महामारी में ड्यूटी के दौरान कोविड-19 की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले कोरोना योद्धा स्वर्गीय मोहन सिंह नेगी के परिजनों से मुलाकात की। साथ ही उन्हें केजरीवाल सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा। स्वास्थ्य मंत्री श्री  सौरभ भारद्वाज ने बताया कि लाजपत नगर निवासी स्वर्गीय मोहन सिंह नेगी लाजपत नगर कॉलोनी अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट के तौर पर कार्यरत थे। ड्यूटी के दौरान लोगों की सेवा करते हुए कोरोना संक्रमित हुए और 2 मई 2021 को उनका स्वर्गवास हो गया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भले ही अनुग्रह राशि परिवार को हुए नुकसान की भरपाई ना कर पाए, लेकिन मुझे उम्मीद है कि परिजनों को इस आर्थिक मदद से अपना भविष्य संवारने एवं जीवन यापन में थोड़ी सहायता मिलेगी।

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने स्वर्गीय मोहन सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। स्वास्थ्य मंत्री श्री  सौरभ भारद्वाज ने बताया कि स्वर्गीय मोहन सिंह नेगी ने अपने जीवन के क़रीब 32 साल लोगों की सेवा को समर्पित किये और साल 2028 में उनकी रिटायरमेंट थी। उनकी जान की कीमत तो नहीं लगाई जा सकती है, लेकिन यह ‘सम्मान राशि’ केजरीवाल सरकार के लिए कोरोना योद्धाओं द्वारा किए गए बलिदान को श्रद्धांजलि देने का एक तरीका है। बता दें कि स्वर्गीय मोहन सिंह नेगी के परिवार में उनकी पत्नी और बेटा – बेटी है। दो बेटियों में सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। वहीं, दूसरी बेटी ने ग्रेजुएशन कम्पलीट की है और बेटा एमसीडी में कार्यरत है।
कोरोना काल में सेवा करते हुए कोविड की चपेट में आकर जान गंवाने वाले दिल्ली के कई कोरोना योद्धाओं के परिजनों को केजरीवाल सरकार एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दे चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री श्री  सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच जनता की सेवा के लिए डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों ने परिजनों से दूर रहकर मरीजों के इलाज के लिए 24 घंटे सेवाएं दी। कई कोरोना योद्धाओं ने मानवता और समाज की सेवा करते हुए अपनी जिंदगी को दांव पर लगा दिया। हम दिल से उनकी मेहनत और महामारी से जंग लड़ने के उनके जज्बे को सलाम करते हैं। हम कोरोना योद्धाओं के त्याग को कभी नहीं भूल पाएंगे। उनके परिवार के हर दुख हर संकट में केजरीवाल सरकार सदैव उनके साथ खड़ी रहेगी। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कोरोना योद्धाओं की आत्मा को शांति मिले।

Related posts

पशु कल्याण के मुद्दों को लेकर किया गया पशु कल्याण बोर्ड का गठन – गोपाल राय

Awam Express Journey

दिल्ली की हवा हुई जहरीली ,5वीं तक के स्कूल बंद

Awam Express Journey

स्कूल उद्घाटन के दौरान मनीष सिसोदिया को याद कर भावुक हुए सीएम अरविंद केजरीवाल