28.1 C
Delhi
October 9, 2025
NationalNews

‘डोनाल्ड ट्रंप का मुंह बंद कराओ नहीं तो…’ संसद में दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्र सरकार से कर दी मांग

सदन में ऑपरेशन सिन्दूर पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह ने कहा, “…डोनाल्ड (ट्रम्प) को चुप कराओ, डोनाल्ड का मुंह बंद कराओ या फिर हिंदुस्तान में मैकडॉनल्ड्स को बंद कराओ…” कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने सोमवार को कहा कि सरकार ने केवल आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर और पाकिस्तानी सेना पर हमला न करके ऐतिहासिक भूल की है। बहस के दौरान, हरियाणा के सांसद ने कहा कि पाकिस्तानी सेना पर हमला न करना “एक तरह से इस्लामाबाद को क्लीन चिट” देना था।

दीपेंद्र हुड्डा ने लोकसभा में कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सबसे बड़ी रणनीतिक भूल तब हुई जब विदेश मंत्री ने कहा कि हम सैन्य या नागरिक ढांचे को निशाना नहीं बना रहे हैं।” हुड्डा ने आगे कहा: “आपने बार-बार कहा है, और दुनिया भी मानती है, कि पाकिस्तान सरकार, उसकी सेना और आतंकवादियों में कोई अंतर नहीं है। वे एक ही हैं। फिर भी, यह घोषणा करके कि केवल आतंकी ढाँचे को निशाना बनाया जा रहा है, आपने दुनिया को एक अलग संदेश दिया। यह एक ऐतिहासिक भूल थी।”

सोमवार को संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस जारी रही, जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार की सीमा पार आतंकवाद विरोधी कार्रवाई थी। इस दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण की तीखी आलोचना की और सरकार पर 22 अप्रैल की घटना के बारे में बुनियादी सवालों से बचने का आरोप लगाया।

Related posts

एलआईसी में निकली 9000 से अधिक वैकेंसी

Awam Express Journey

6 फरवरी को होगा दिल्ली मेयर का चुनाव, केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव पर LG की मुहर

Awam Express Journey

दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी योजना को संशोधित करने की कोई योजना नहीं : आतिशी

Awam Express Journey