28.1 C
Delhi
August 4, 2025
U.P.

खाद की कमी नहीं होगी!मुख्य सचिव का आदेश

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने रविवार को कहा कि प्रदेश में यूरिया और डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को अगले 15 दिनों तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे कृषि, सहकारिता और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी केंद्रों पर यूरिया और डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

कहा कि एक भी केंद्र ऐसा नहीं होना चाहिए, जहां उर्वरक की उपलब्धता न हो। जैसे ही किसी केंद्र पर खाद की मात्रा 80 से 90 प्रतिशत तक समाप्त हो, वहां नया स्टाक तत्काल पहुंचाया जाए।

मुख्य सचिव ने रविवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मंडलायुक्त व जिलाधिकारियों से कहा कि बिक्री पारदर्शी तरीके से हो और दुकानदारों द्वारा प्रत्येक किसान को उर्वरक खरीद की रसीद अनिवार्य रूप से दी जाए। उर्वरकों की जमाखोरी को सख्ती से रोका जाए।

Related posts

कांग्रेस ओबीसी की विश्वासपात्र पार्टी नहीं:मायावती

झूठा साक्ष्य देने में पूर्व सांसद बृजभूषण पर 500 रुपये का जुर्माना

Awam Express Journey

भावलखेड़ा की क्षेत्र पंचायत बैठक में बिजली गुल, अधिकारियों पर भड़के वित्त मंत्री