29.1 C
Delhi
August 4, 2025
DelhiUncategorized

दिल्‍ली के कांवड़ मार्ग पर किसने फेंके कांच? सुलझ गया सारा रहस्‍य

पूर्वी दिल्‍ली के शाहदरा इलाके में कांवड़ रूट पर डेढ़ किलोमीटर तक कांच के टुकड़े मिले. LG ने खुद कावड़ मार्ग पर कांच के टुकड़े मिलने का वीडियो एक्‍स पर शेयर किया. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्‍ध को हिरासत में ले लिया है.

कांवड़ मार्ग पर कांच फेंकने का रहस्‍य उजागर हो गया है. दिल्‍ली पुलिस ने एक ई-रिक्‍शा चालक का पता लगाया है. यह शख्‍स गाजियाबाद के शालीमार गार्डन से दिल्‍ली के सीमापुरी के पास स्थित सीलमपुर इलाके में गैस ग्लास ले जा रहा था. जांच में यह भी सामने आया है कि ये सभी 19 गैस ग्लास रास्ते में ही टूट गए थे. ई-रिक्शा चालक की पहचान कुसुम पाल पुत्र रघुवीर सिंह के रूप में की गई है  वो मूल रूप से दिल्‍ली के नंद नगरी का रहने वाला हैं. यह शख्‍स वर्तमान में वह डीएलएफ, गाज़ियाबाद (यूपी) में किराए के मकान में रह रहा है. चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पुलिस द्वारा ई-रिक्शा के पूरा रूट, दोनों छोर और संभावित घटनास्थल की भी जांच की जा रही है. पुलिस इस बात की तस्दीक करने में जुटी है कि गैस ग्लास रास्ते में कैसे और किन परिस्थितियों में टूटे. यह भी जांच का विषय है कि क्या मामला केवल एक दुर्घटना है या इसके पीछे किसी और मंशा की संभावना है.

 

Related posts

स्थाई कुलपति की नियुक्ति से वंचित हुआ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

Awam Express Journey

भारत में दर्शनीय स्थल ऋषिकेश

Awam Express Journey

पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार पटेल को जयंती पर श्रद्धांजलि दी

Awam Express Journey