31.1 C
Delhi
August 4, 2025
Delhi

राजधानी में 24×7 बिजली सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर बिजली मंत्री आतिशी ने किया बीएसईएस कंट्रोल रूम का निरीक्षण

जीरो पॉवर कट’ के साथ इन गर्मियों बिजली की हर बढ़ी माँग पूरी करेंगे- बिजली मंत्री आतिशी

01 अप्रैल, नई दिल्ली
राजधानी में 24×7 बिजली सुनिश्चित करने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी के निर्देश पर शनिवार को बिजली मंत्री आतिशी ने बालाजी एंक्लेव स्थित बीएसईएस के इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन मॉनिटरिंग सिस्टम कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। बिजली मंत्री ने मॉनिटरिंग सिस्टम के सभी पहलुओं को समझा और पूरे सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। ताकि कम से कम समय में पॉवर कट की किसी भी समस्या को पहचानते हुए उसे तुरंत दूर किया जा सके।
इस मौक़े पर बिजली मंत्री आतिशी ने कहा कि,दिल्ली के लोगों को बिना किसी पॉवर कट 24×7 बिजली उपलब्ध करवाना केजरीवाल सरकार की प्रतिबद्ध है। इस दिशा में ‘जीरो पॉवर कट’ के साथ हम इन गर्मियों बिजली की हर बढ़ी माँग को पूरा करेंगे।
इस दिशा में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मियों में पीक डिमांड के दौरान लोगों को पॉवर कट की समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए तत्काल बिजली वितरण प्रणाली के किसी भी समस्या जैसे तारों को बदलना, ट्रांसफ़ॉर्मर में किसी प्रकार की मरम्मत सहित तमाम समस्याओं को तुरंत दूर किया जाए।
बिजली मंत्री ने बीएसईएस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में मौजूद निगरानी प्रणाली को और अधिक मज़बूत किया जाए और माइक्रो लेवल पर भी निगरानी की जाए ताकि कम से कम समय में पॉवर कट की किसी भी समस्या को पहचानते हुए तुरंत दूर किया जा सके।
इस बाबत बिजली मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें हर सप्ताह पूरे मॉनिटरिंग सिस्टम की रिपोर्ट सौंपी जाए। जिसमें किस जगह पॉवर कट हुआ, उसका क्या कारण था, उसे कैसे पहचाना गया और उस समस्या को कितने समय में दूर किया गया इसकी पूरी जानकारी हो।
बता दे कि मुख्यमंत्री श्री  अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली में हर घर तक पीक डिमांड में भी लगातार बिजली पहुँचे इसके बिजली मंत्री आतिशी ने स्वयं पूरे वितरण प्रणाली पर नज़र बनाए रखी है और नियमित रूप से अधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा करती है।

Related posts

TMC ने एथिक्स कमेटी चेयरमैन को धृतराष्ट्र बताया, बाकी सदस्य दुर्योधन की तरह

Awam Express Journey

केजरीवाल सरकार दिव्यांगजनों का आवागमन करेगी आसान, देगी मोटर चालित तिपहिया वाहन

केंद्र का अध्यादेश सुप्रीम कोर्ट के आदेश और दिल्ली की चुनी सरकार के अधिकार को कुचलने वाला- अरविंद केजरीवाल