26.1 C
Delhi
April 10, 2025
HealthIndia

अल फलाह फाउंडेशन के द्वारा शानदार कार्यक्रम एवम रक्तदान कैंप आयोजित 

किसी के दिल में उतरने का तरीका  है,रक्तदान: ज़ाकिर हुसैन 

आजमगढ़,2 अप्रैल (प्रेस नोट) 500 रोगियों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराने वाली संस्था अल फलाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) के तत्वधान में 1 अप्रैल को आजमगढ़ के रमा ब्लड बैंक में ” रक्तदान जागरूकता” एवम ” रक्तदान कैंप ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अल फलाह फाउन्डेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) के संस्थापक श्री ज़ाकिर हुसैन बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए।प्रोग्राम को संबोधित करते हुए जाकिर हुसैन ने कहा कि रक्तदान के द्वारा हम समाज में फैली नफ़रत को मोहब्बत में परिवर्तित कर सकते हैं,रक्तदान के द्वारा हम समाज में प्रेम एवम भाईचारा को बढ़ा सकते हैं।उन्होंने अल फलाह फाउन्डेशन के तमाम सदस्यों और कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित लोगों से अपील करते हुऐ कहा कि हम स्वार्थ से ऊपर उठकर लोगों की सहायता करें,लोगों के काम आएं। देश में भाईचारा और अमन वा शांति स्थापित करने के लिए एक दूसरे की मदद करें,एक दूसरे से प्रेम से पेश आएं।इस अवसर पर जाकिर हुसैन ने रक्तदान के मैदान में सभी से आगे आने की अपील की।इस अवसर पर अल फलाह फाउन्डेशन मुबारकपुर यूनिट के श्री जिया नूर,अल फलाह फाउंडेशन के श्री सफवान खान,श्री जुहैब और श्री जकी अंसारी ने रक्तदान कैंप में रक्तदान किया,और इन सभी का ब्लड उसी समय तुरंत वह ब्लड जहानागंज,आजमगढ़ निवासी श्री नौशाद अहमद की पत्नी और लोहरा आजमगढ़ के एक रोगी को दे दिया गया।यानि कोई भी ब्लड ब्लड बैंक में जमा नहीं किया गया।
मौके पर रोगी के घर वाले उपस्थित थे।गौरतलब हो कि इन रोगियों को अल फलाह फाउंडेशन ने गोद लिया हुआ है,लेकिन अब अल फलाह फाउन्डेशन की सिफारिश पर जहानगंज निवासी श्री नौशाद की पत्नी को रमा ब्लड बैंक आजमगढ़ ने गोद ले लिया है।अब रमा ब्लड बैंक इन्हें निशुल्क रक्त उपलब्ध कराएगी।यह एलान रमा ब्लड बैंक के इंचार्ज श्री डाक्टर सी के त्यागी ने किया। प्रोग्राम को डॉक्टर सी के त्यागी ने संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा दान रक्तदान है,रक्तदान से हमारे अंदर रोगों  से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है।रक्तदान करने के तुरंत रक्त नए रक्त बन जाते हैं, इसीलिए हमें बिला झिझक रक्तदान करना चाहिए। कार्यक्रम में अल फलाह फाउन्डेशन संस्थापक श्री ज़ाकिर हुसैन, रमा ब्लड बैंक के  श्री मुकेश,अल फलाह फाउंडेशन मुबारकपुर यूनिट के श्री यासिर नवाज,आफताब अहमद और अल फलाह फाउंडेशन विधानसभा निजामाबाद के जिम्मेदार श्री नोमान संजरी और अटेंडेंट श्री नौशाद का माला पहनाकर स्वागत एवम हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अल फलाह फाउंडेशन के आफताब अहमद,यासिर नवाज,नोमान संजरी, समीर शेख, मुहम्मद सैफ,तहजीब अनवर,मुहम्मद क़ासिम,शाह फहद, जमाल हाशिम,फैसल अमीन,जिया नूर, मुहम्म्द सालिम सफवान खान,जकी अंसारी ,जुहैब शेख रमा ब्लड बैंक के इंचार्ज श्री डॉक्टर सी के त्यागी,मुकेश वर्मा, वीके, धनंजय आदि समेत एक बड़ी संख्या में सम्मानित लोग उपस्थित थे।

Related posts

‘पाकिस्तान के एजेंडे को कश्मीर में बढ़ावा देने की कोशिश मत करो’

Awam Express Journey

भारत का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल कश्मीर घाटी

Awam Express Journey

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध झीलें

Awam Express Journey