28.1 C
Delhi
October 9, 2025
IndiaNationalNews

बिहार हिंसा :उपद्रवियों की पहचान करके सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए :नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारशरीफ और सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई घटनाओं को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि, पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैदी बनाए रखे. उपद्रवियों की पहचान करके उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें. किसी भी परिस्थिति में कोई गड़बड़ी न हो पाए, इस पर नजर रखें. कानून-व्यवस्था पूरी तरह से मेंटेन रखें.

नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि, अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें. मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक सभी जिलों के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अविलंब वार्ता करके स्थिति की पूरी जानकारी लें. प्रेस वार्ता करके मीडिया को वस्तुस्थिति की जानकारी दें ताकि कोई अफवाह नहीं फैले और लोग भ्रमित न हों.मुख्यमंत्री ने रामनवमी जुलूस के दौरान बिहारशरीफ में हुई घटना में मृत व्यक्ति के पिता एवं भाई से दूरभाष पर बात करके संवेदना व्यक्ति की और घटना की पूरी जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने मृत व्यक्ति के निकटतम परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में बिहारशरीफ और सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई घटनाओं को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और ताजा स्थिति की जानकारी ली. बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी एवं पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी ने बिहारशरीफ और सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई घटनाओं के बारे में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी.मुख्यमंत्री ने पटना प्रमंडल के आयुक्त, शाहाबाद रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक, रोहतास तथा नालंदा के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से बात करके वस्तु स्थिति की जानकारी ली.

Related posts

हिमाचल प्रदेश में बारिश से तबाही, 50 से ज्यादा मौतें

Awam Express Journey

दिल्ली के आठ शहीद जवानों के परिवारों को सरकार देगी एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि- अरविंद केजरीवाल

Awam Express Journey

शनिवार रात ट्रेन रिजर्वेशन और रेलवे इंक्‍वायरी सब बंद रहेगा,

Awam Express Journey