31.1 C
Delhi
August 4, 2025
NationalNews

जहां की थी PM नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी वहीं से फूंकेंगे चुनावी बिगुल:राहुल गांधी

कर्नाटक में चुनाव की घोषणा के बाद से ही सभी पार्टियां चुनाव तैयारियों में जुट गई हैं. इस बार के चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. चुनाव के ऐलान के बाद से ही दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं की तरफ से बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है.इस बार के चुनाव में बीजेपी के लिए जहां पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे शीर्ष नेता चुनाव प्रचार में शामिल होगें वहीं कांग्रेस के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी प्रचार की अगुवाई करेंगे. खास बात ये है कि राहुल गांधी कर्नाटक में उसी जगह से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं जहां से उन्होंने 2019 में पीएम मोदी को लेकर बयान दिया था बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने घोषणा की कि राज्य में 10 मई को मतदान होगा. चुनाव नतीजे 13 मई को आएंगे. केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए तारीखों का ऐलान किया. कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटें हैं इस वक्त राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का शासन है और बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री हैं. कर्नाटक में कुल 5,21,73,579 वोटर हैं, जबकि 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं. 1 अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल हो रही है, वे भी वोट कर सकेंगे. 100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात रहेंगे.

Related posts

1000 करोड़ से अधिक का अवैध खनन मामला, CM हेमंत सोरेन के सहयोगी सहित 2 के खिलाफ आरोप तय

Awam Express Journey

यूएई ने भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए तुर्की के गजियांटेप में सबसे बड़े फील्ड अस्पताल का उद्घाटन किया

Awam Express Journey

तुर्की में 24 घंटे में आए तीन शक्तिशाली भूकंप, 1900 से अधिक लोगों की मौत

Awam Express Journey