BBC के दिल्ली और मुंबई ऑफिस पर आयकर विभाग (IT) का सर्वे आज भी जारी है. आईटी की टीम 2012 से लेकर अब तक के खाते खंगाल रही है. बीबीसी ने अपने सभी ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट को ऑफिस आने को कहा है. मंगलवार को जिन कर्मचारियों के कंप्यूटर नहीं जांचे गए थे, उन्हें भी दफ्तर बुलाया गया है. कंप्यूटर की जांच के बाद पत्रकारों को अपने काम के लिए जाने दिया जाएगा. आयकर विभाग आज BBC के ब्रॉडकास्ट ऑपरेशन में दखल नहीं देगा. आयकर विभाग ने बीबीसी कर्मचारियों के साथ सहयोग करने को कहा है. आयकर विभाग का सर्वे ख़त्म होने के बाद बीबीसी रिलीज़ जारी करेगा.