रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उसकी जमकर तारीफ की। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीदने को लेकर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है, जिसके बाद दोनों देश साथ में और मजबूती से नजर आ रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस पर दिए अपने बधाई संदेश में पुतिन ने भारत द्वारा वैश्विक मंच पर ‘बखूबी हासिल की गई साख’ की जमकर तारीफ की। उन्होंने भारत के दुनिया के अहम मुद्दों को सुलझाने में सक्रिय भूमिका निभाने की सराहना की।भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश भेजते हुए पुतिन ने दोनों देशों के बीच ‘खास रणनीतिक साझेदारी’ को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। पुतिन ने अपने संदेश में कहा, ‘भारत दुनिया के मंच पर अपनी बखूबी हासिल की गई साख का हकदार है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे अहम मुद्दों को हल करने में सक्रिय भूमिका निभाता है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम भारत के साथ अपनी खास रणनीतिक साझेदारी को बहुत अहमियत देते हैं।’पुतिन ने अपने संदेश में यह भी भरोसा जताया कि रूस और भारत मिलकर हर क्षेत्र में रचनात्मक सहयोग को और बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा, ‘यह हमारे दोस्ताना देशों के लोगों के हित में है और क्षेत्रीय व वैश्विक स्तर पर सुरक्षा व स्थिरता को मजबूत करने की दिशा में है।’ पुतिन का यह बयान भारत और रूस के बीच गहरे रिश्तों को दर्शाता है, जो आने वाले समय में और मजबूत होने की उम्मीद है। बता दें कि पिछले हफ्ते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन से फोन पर बात की थी और दोनों नेताओं ने भारत-रूस विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी। (PTI)
previous post
next post