36.1 C
Delhi
April 4, 2025
ChinaEducationEventsHealthHotelHuj & UmrahIndiaInternationalIranKuwaitNationalNewsNews-ChinaNews-IranNews-KuwaitNews-OmanNews-QatarNews-Saudi ArabiaNews-UAEOmanPress ReleaseQatarSaudi ArabiaTourist Place-ChinaTourist Place-IndiaTourist Place-IranTourist Place-KuwaitTourist Place-OmanTourist Place-QatarTourist Place-UAETourist PlacesUAE

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, श्रेयस अय्यर बाहर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। पिछले साल भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर चोटिल होकर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) जाएंगे। चयन समिति ने श्रेयस अय्यर की जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की अपडेटेड वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

राहुल और अक्षर निजी कारणों से नहीं खेलेंगे
हाल ही में चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान किया था। अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल और अक्षर पटेल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में निजी कारणों से नहीं खेलेंगे। यह दोनों खिलाड़ी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

इन दोनों के नहीं होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर केएस भरत और ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को चुना गया है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे में नहीं खेलने वाले शार्दुल ठाकुर को अर्शदीप सिंह की जगह चुना गया है। वहीं, रजत पाटीदार को अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है। वह पहले भी स्क्वॉड में चुने गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ रजत को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

Related posts

अल फलाह फाउंडेशन के द्वारा शानदार कार्यक्रम एवम रक्तदान कैंप आयोजित 

महिलाओं को नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा: जेपी नड्डा

Awam Express Journey

कल साढ़े चार घंटे तक न बुक कर पाएंगे रेलवे टिकट न ही कैंसिल, पीआरएस सेवाएं रहेंगी बंद

Awam Express Journey

Leave a Comment