28.1 C
Delhi
October 9, 2025
Uncategorized

एशियाड में भारत का सेलिंग में दूसरा मेडल

इबाद अली ने ब्रॉन्ज जीता, भारत को अब तक 13 मेडल

19वें एशियन गेम्स में तीसरे दिन हांगझोउ में सेलिंग में भारत को दूसरा मेडल मिला। भारत के इबाद अली ने मेंस सेलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले नेहा ठाकुर ने 28 पॉइंट के साथ सिल्वर मेडल जीता। यह भारत का दिन का दूसरा मेडल है। इसके साथ ही भारत के एशियन गेम्स में अब 13 मेडल हो गए हैं। जिसमें दो गोल्ड शामिल है।वहीं स्विमिंग में मेंस की 4 गुणा 100 मीटर मेडले रिले टीम नेशनल रिकॉर्ड के साथ फाइनल में पहुंच गई है। अंकिता रैना टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। इससे पहले मंगलवार को भारत ने हॉकी में सिंगापुर को 16-1 से हराया। इसके अलावा, जूडो में दो खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।सोमवार को महिला विमेंस क्रिकेट टीम और शूटिंग में 10 मीटर टीम एयर राइफल में पुरुष टीम ने गोल्ड जीता था।तीसरे दिन विभिन्न खेलों में प्रदर्शन
हॉकी- भारत ने सिंगापुर को मेडल की होड़ से किया बाहर

तीसरे दिन भारत ने एशियन गेम्स में हॉकी में सिंगापुर को 16-1 से हराकर अच्छी शुरुआत की। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने 4 और मंदीप सिंह ने 3 गोल किए। इनके अलावा वरुण कुमार, अभिषेक ने 2-2 गोल किए।

Related posts

‘Tarahum for Gaza’ अभियान में 5,000 स्वयंसेवकों की भागीदारी से 20,000 राहत पैकेज तैयार किए

Awam Express Journey

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के कार्यक्रम में हंगामा, सेल्फी के विवाद में हुआ पथराव

दिल्‍ली के कांवड़ मार्ग पर किसने फेंके कांच? सुलझ गया सारा रहस्‍य

Awam Express Journey