17.1 C
Delhi
December 23, 2024
Uncategorized

दिल्ली में 25 करोड़ की चोरी,छत काटकर घुसे थे चोर

राजधानी दिल्ली में एक ज्वेलरी शॉप में 25 करोड़ रुपये की चोरी हो गई है। दिल्ली के भोगल इलाके में एक गहने की दुकान से करीब 20-25 करोड़ रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। ज्वेलरी के शोरुम में सेंध लगाकर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है। बीती रात चोर इस शोरूम में छत काटकर घुसे और सेंध लगाकर स्ट्रांग रूम तक पहुंचने में कामयाब रहे। ज्वेलरी शोरुम के मालिक संजीव जैन ने बताया है कि उन्होंने रविवार (24 सितंबर) को दुकान बंद करने के बाद आज मंगलवार 25 सितंबर को खोली तो पता चला कि चोरी हो गया है। ज्वेलरी शोरुम के मालिक संजीव जैन ने कहा कि, ”हमने रविवार (24 सितंबर) को दुकान बंद की और सोमवार की छुट्टी के बाद जब मंगलवार को दुकान खोली तो हमने देखा कि पूरी दुकान में धूल थी और स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार में एक छेद था…। हमें लगता है कि चोरों ने सब कुछ लूट लिया है लगभग 20-25 करोड़ रुपये के आभूषण थे… वे छत से दाखिल हुए… सीसीटीवी सहित सब कुछ क्षतिग्रस्त हो गया है… जांच चल रही है…।

Related posts

‘जनता ठान ले तो कोई भी बन सकता है PM:संजय राउत

Awam Express Journey

डिस्पेंसरी में दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं से हाई कोर्ट के जज एवं वकील बेहद संतुष्ट : सौरभ भारद्वाज

Awam Express Journey

मोदी सरकार नौ साल पूरे होने पर अपनी योजनाओं के सकारात्मक असर का प्रचार करेगी