21.1 C
Delhi
October 9, 2025
Uncategorized

दिल्ली में 25 करोड़ की चोरी,छत काटकर घुसे थे चोर

राजधानी दिल्ली में एक ज्वेलरी शॉप में 25 करोड़ रुपये की चोरी हो गई है। दिल्ली के भोगल इलाके में एक गहने की दुकान से करीब 20-25 करोड़ रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। ज्वेलरी के शोरुम में सेंध लगाकर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है। बीती रात चोर इस शोरूम में छत काटकर घुसे और सेंध लगाकर स्ट्रांग रूम तक पहुंचने में कामयाब रहे। ज्वेलरी शोरुम के मालिक संजीव जैन ने बताया है कि उन्होंने रविवार (24 सितंबर) को दुकान बंद करने के बाद आज मंगलवार 25 सितंबर को खोली तो पता चला कि चोरी हो गया है। ज्वेलरी शोरुम के मालिक संजीव जैन ने कहा कि, ”हमने रविवार (24 सितंबर) को दुकान बंद की और सोमवार की छुट्टी के बाद जब मंगलवार को दुकान खोली तो हमने देखा कि पूरी दुकान में धूल थी और स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार में एक छेद था…। हमें लगता है कि चोरों ने सब कुछ लूट लिया है लगभग 20-25 करोड़ रुपये के आभूषण थे… वे छत से दाखिल हुए… सीसीटीवी सहित सब कुछ क्षतिग्रस्त हो गया है… जांच चल रही है…।

Related posts

कार्निवल में महिला एंत्रप्रेन्योर्स ने प्रदर्शनी के ज़रिए दिखाए अपने प्रोडक्ट व स्टार्टअप आईडिया

Awam Express Journey

चीन-यूरोपीय संघ व्यापार युद्ध: चिकित्सा उपकरण विवाद से भू-राजनीति का गहराता साया

शी चिनफिंग के नेतृत्व में केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ल्हासा पहुंचा

Awam Express Journey