17.1 C
Delhi
December 23, 2024
Delhi

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज दिल्ली के शाहदरा जिले में स्थित राहत शिविर का दौरा किया

बाढ़ राहत शिविरों में रहने,खाने-पीने,शौचालय, मेडिकल सहित सभी जरूरी सुविधाएँ सुनिश्चित करने के अधिकारियो को दिए गए निर्देश  – गोपाल राय
*-जिलाधिकारी को दिए गए निर्देश; शाहदरा जिले के सभी टीमें अलर्ट पर रहे और जरुरत पड़ने पर अतिरिक्त टीमें तैनात की जाए – गोपाल राय
नई दिल्ली , 16 जुलाई 2023: मौजूदा बाढ़ के हालातो को देखते हुए केजरीवाल सरकार के सभी मंत्रियो को दिल्ली के अलग -अलग जिले के बचाव, राहत और पुनर्वास कार्य की निगरानी और पर्यवेक्षण संबंधित कार्यो की ज़िम्मेदारी सौपी गई है | इसी के तहत  आज दिल्ली के पर्यावरण  मंत्री श्री  गोपाल राय ने दिल्ली के शाहदरा जिले में पुराने लोहे वाले पुल के पास स्थित राहत शिविर का सभी संबंधित अधिकारियों के साथ दौरा किया | शिविर में सफाई और मेडिकल सुविधा सुनिश्चित करने के विशेष निर्देश  दिए गए है। सभी  संबंधित अधिकारियो को बाढ़ राहत शिविरों में रहने,खाने-पीने,शौचालय, सहित सभी जरूरी सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए  | साथ ही जिलाधिकारी  को टीमें अलर्ट पर रखने और जरुरत पड़ने पर अतिरिक्त टीमें तैनात किए जाने के निर्देश भी जारी किए गए  |
राहत शिविरों का जायज़ा लेने के बाद पर्यावरण मंत्री श्री  गोपाल राय ने मिडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आपदा की इस परिस्थिति में केजरीवाल सरकार ने हर तरह के खतरे से निपटने के लिए कमर कस ली है | बाढ़ के हालातो को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री  अरविन्द केजरीवाल द्वारा सभी मंत्रियो को दिल्ली के अलग अलग  जिले के बचाव, राहत और पुनर्वास कार्य की निगरानी और पर्यवेक्षण संबंधित कार्यो की ज़िम्मेदारी सौपी गई है | इसी के चलते आज हमने शाहदरा जिले के पुराना लोहे वाले पुल के पास स्थित राहत शिविर का जायज़ा लिया है | साथ ही राहत और बचाव कार्यो  की समीक्षा भी की | यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए यहाँ सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियो को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देश जारी दिए गए है |
उन्होंने बताया की आपदा प्रभावित लोगो के लिए सरकार के रूप में हमारी जिम्मेदारी है की इससे प्रभावित होने वाले लोगों को की मदद करे और उन्हें हर जरुरी सुविधाएँ मुहैया करवाए | इसी के चलते बाढ़ प्रभावित इलाको से लोगों को निकालने  और उन्हें सुरक्षित इन राहत शिविरों में लाने का काम तेजी से चल रहा है | इन राहत शिविरों में लोगों के लिए रहने,भोजन,पानी, मेडिकल व अन्य जरुरी सुविधाओं का प्रबंध किया गया है। इन शिविरों में लोगों की सुविधा के लिए दरी और गद्दें की भी व्यवस्था की गई है। खासतौर पर इन कैम्पों में बहुत से बच्चे भी है जिनके लिए मेडिकल सुविधा सुनिश्चित की गई है| हमने निर्देश दिए है कि यहां साफ सफाई का विशेष प्रबंध करें।
पर्यावरण मंत्री श्री  गोपाल राय ने बताया की अब हमारी कोशिश है कि हम किसी तरह से लोगों की जान-माल की रक्षा कर सके।। साथ ही देखा जा रहा है की बाढ़ देखने के लिए भी लोग घर से बहार निकल रहे है , ऐसे में उनसे गुज़ारिश है की सरकार का साथ दे और बेवजह अपने घरो से न निकले | सरकार की ओर से राहत व बचाव के लिए बेहद पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं।लेकिन आपदा की इस घड़ी में अपनी जान को जोखिम में न डाले |

Related posts

दिल्ली में बन रहे शानदार सरकारी स्कूल बच्चों को अच्छा भविष्य देने जा रहे हैं- अरविंद केजरीवाल

स्वच्छ ईंधन पर चलने वाले टैक्सियों की परमिट वैधता 15 साल

Awam Express Journey

दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी योजना को संशोधित करने की कोई योजना नहीं : आतिशी

Awam Express Journey