28.1 C
Delhi
October 9, 2025
DelhiEducation

दिल्ली में बन रहे शानदार सरकारी स्कूल बच्चों को अच्छा भविष्य देने जा रहे हैं- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले एक गरीब का बच्चा जब सरकारी स्कूल में आता था तो उसके अंदर बहुत हीन भावना होती थी कि मैं कैसे स्कूल में जा रहा हूं। राजनीति में आने से पहले हम कई एनजीओ के साथ मिलकर झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर काम करते थे। तब मैंने देखा कि एक ही घर के अंदर अगर एक बेटी और एक बेटा है, तो माता-पिता बेटी को सरकारी स्कूल में भेज देते थे और किसी तरह अपना पेट काटकर बेटे को किसी छोटे-मोटे प्राइवेट स्कूल में पढ़ने भेज देते थे। उस बेटी के अंदर वहीं से हीन भावना होने लगती थी कि मैं तो बेकार से स्कूल में जा रही हूं। उसे यह कभी लगता ही नहीं था कि मैं पढ़ाई करने स्कूल जा रही हूं। उस वक्त बस यही होता था कि लड़की अगर 8वीं या 12वीं तक पढ़ जाएगी तो उसकी शादी कर देंगे। लेकिन अब दिल्ली के अंदर जिस तरह के शानदार सरकारी स्कूल बन रहे हैं, ये बच्चों को अच्छा भविष्य देने जा रहे हैं। आज ऐसे ढेरों माता-पिता हैं, जो अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए भेज रहे हैं। अब सरकारी स्कूलों में आ रहे बच्चों के अंदर हीन भावना नहीं है, बल्कि वे जबरदस्त आत्मविश्वास के भरे हुए हैं कि हम भी जिंदगी में कुछ कर सकते हैं और हम भी भारत के विकास में शामिल होकर भारत माता के सपनों को साकार कर सकते हैं। अब हमारे बच्चों के अंदर यह आत्म विश्वास दिखाई देने लगा है।

Related posts

’22 अप्रैल से 17 जून के बीच पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच नहीं हुआ कोई फोन कॉल’ संसद में विदेश मंत्री जयशंकर का खुलासा

टैरिफ और भारत-चीन संबंध के मुद्दों पर चीनी राजदूत शू फेइहोंग का विचार

Awam Express Journey

पंजाब सहित देश के विभिन्न हिस्सों में आई भयंकर बाढ़ से हुई तबाही पर शोक संवेदना और सहयोग की अपील

Awam Express Journey