5 जून की दोपहर के बाद भीतरी मंगोलिया का दौरा कर रहे चीनी राष्ट्रपति वुल्यांगसू झील पहुंचे ।उन्होंने वहां पारिस्थितिकी बहाली की स्थिति का जायजा लिया और वुल्यांगसू झील के प्राकृतिक दृश्यों और आसपास के पर्यावरण का निरीक्षण किया।वुल्यांगसू झील विश्व में रेगिस्तान और अर्ध रेगिस्तान क्षेत्र में एक दुर्लभ बड़ी झील है ,जो पीली नदी क्षेत्र में सबसे बड़ा वेटलैंड है ।उस का क्षेत्रफल 293 किलोमीटर है ,जिसे पीली नदी पारिस्थितिकी सुरक्षा का प्राकृतिक गुर्दा कहा जाता है ।पिछली सदी के 90 वाले दशक से वुल्यांगसू झील में प्राकृतिक जल सप्लाई की कमी ,शहरी और औद्योगिक वेस्ट पानी और पारिस्थितिकी फंक्शन की कमजोरी जैसी समस्याएं पैदा हुईं ।इधर कुछ साल पूरे क्षेत्र में चतुर्मुखी निपटारे से पर्यावरण का बड़ा सुधार हुआ है ।जैव विविधता निरंतर बहाल हो रही है ।उस क्षेत्र में अब पक्षियों की किस्मों की संख्या 264 है और मछलियों की किस्मों की संख्या 22 हो गयी है । Thanks CRI