दूसरा संयुक्त आवास सम्मेलन 5 जून को केन्या की राजधानी नैरोबी में उद्घाटित हुआ। सम्मेलन सार्वभौमिक किफायती आवास, शहरी जलवायु कार्रवाई, शहरी संकट प्रतिक्रिया, सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण और बहु-स्तरीय शासन, वित्त व समृद्धि आदि विषयों पर केंद्रित होगा।मौजूदा सम्मेलन की थीम “समावेशी और प्रभावी बहुपक्षवाद के माध्यम से सतत शहरी भविष्य:वैश्विक संकट के युग में सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति” है। यूएन-हैबिटेट की कार्यकारी निदेशक मैमुनाह मोहम्मद शरीफ़ ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि आज दुनिया कई संकटों का सामना कर रही है। जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण प्रदूषण और जैव विविधता के नुकसान ने देशों और क्षेत्रों के बीच असमानता को और बढ़ा दिया है। दुनिया भर में लगभग 3 अरब लोग आवास की कमी का सामना कर रहे हैं। इसके लिए, यूएन-हैबिटेट ने पर्याप्त आवास, जलवायु अनुकूलन, सतत विकास का स्थानीयकरण और बेहतर शहरी संकट प्रबंधन को प्राथमिकता दी है।उस दिन दोपहर बाद आयोजित पूर्णाधिवेशन में चीनी आवास और शहरी-ग्रामीण विकास मंत्री नी होंग ने भाषण देते हुए कहा कि वैश्विक संकट की चुनौतियों का जवाब देना और स्वस्थ, सुरक्षित एवं अधिक रहने योग्य शहरों का निर्माण करना दुनिया के सभी देशों की सामान्य जिम्मेदारी है। चीन पहले की ही तरह, यूएन-हैबिटेट के काम का लगातार समर्थन करता रहेगा, वैश्विक विकास पहल और नए शहरी एजेंडा के कार्यान्वयन को बढ़ावा देने के लिए यूएन-हैबिटेट के साथ मिलकर काम करेगा, और सतत शहरी भविष्य को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास करेगा।
बता दें कि मौजूदा सम्मेलन 9 जून को संपन्न होगा। संयुक्त राष्ट्र आवास सम्मेलन हर चार साल एक बार आयोजित किया जाता है, पहले सम्मेलन का आयोजन 27 मई 2019 को नैरोबी में आयोजित किया गया।