कोरोना ने भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के देशों में रोजगार की हालत खराब कर दी। कारोबार ठप्प हो गए, जिससे नौकरियों पर बड़ा संकट आ गया। बता दें कि बहुत से भारतीय देश से बाहर पैसा कमाने जाते हैं। सऊदी अरब, यूएई जैसे देशों में बहुस भारतीय कई तरह के काम करते हैं। यहां पैसा अच्छा मिलता है। मौजूदा हालात में ऐसे किसी देश में जाकर कमाना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आज हम आपको एक ऐसे ही देश के बारे में बताएंगे जहां कोई भी मालदार हो सकता
है। उस देश की खासियतें जान कर आप भी वहां जाना चाहेंगे हें ।
ये देश है कुवैत। आपको जान कर हैरानी होगी कि सऊदी अरब से भी ज्यादा लोग कुवैत में नौकरी की तलाश में पहुंचते हैं। इसकी एक खास वजह है कि कुवैत की मुद्रा पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मजबूत है। न्यूज 24 की रिपोर्ट के अनुसार कुवैत पूरी दुनिया का चौथा सबसे अमीर देश है। इतना ही नहीं अरब देशों की लिस्ट में कुवैत दूसरा सबसे अमीर देश है। इस लिस्ट में
पहला नंबर कतर का है। कुवैत एक छोटा सा मगर काफी संपन्न देश है कुवैत की अमीरी का एक बड़ा कारण है इस देश की इस देश की मुद्रा का मजबूत होना। कुवैत की करेंसी है दीनार। आपको जानकर शायद हैरानी हो कि इस देश की करेंसी पूरी दुनिया में सबसे महंगी है। अगर हम भारत की करेंसी से तुलना करें तो 1 दीनार की कीमत इस समय करीब 240 रु है। वहीं 1 हीं डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया करीब 74 रु है। यानी दीनार की वैल्यू अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कहीं ज्यादा है। यही वजह है कि कुवैत की करेंसी किसी भी भारतीय को मालामाल बना सकती है। बताया जाता है कि भारत में किसी व्यक्ति के मुकाबले कोई व्यक्ति कुवैत में 10 गुना अधिक कमाता है। इसीलिए हर साल पूरी दुनिया से बहुत से लोग कुवैत जाते हैं। इनकम का स्तर इतना शानदार होना ही लोगों को इस देश में आने पर मजबूर करता है। दूसरी बात ये भी है कि ये देश शांत है।