चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मनाने की गतिविधियों में भाग लेने के बाद 25 सितंबर को विशेष विमान से पेइचिंग वापस लौटे। शी के निर्देश पर केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल 25 से 28 सितंबर तक शिनच्यांग के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न जातियों के लोगों का अभिवादन करेगा।
शिनच्यांग से रवाना होते समय विभिन्न जातियों के लोगों ने उरुमुची के रास्ते के दोनों किनारे लाल झंडे लेकर नारे लगाते हुए शी का अभिवादन किया। हवाई अड्डे पर विभिन्न जातियों के लोगों ने खुशी-खुशी नाचकर कामरेड शी चिनफिंग से केंद्रित सीपीसी केंद्रीय समिति का आभार और आधुनिक समाजवादी शिनच्यांग के निर्माण पर पक्का विश्वास व्यक्त किया।