21.1 C
Delhi
October 9, 2025
Delhi

बाबा चैतन्यानंद के डर्टी मैसेज आए सामने, छेड़छाड़ में आश्रम का लेडी गैंग भी था शामिल

छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में फरार चल रहे दिल्ली के बाबा चैतन्यानंद से जुड़े कई चौंकाने वाले राज सामने आ रहे हैं. अब चैतन्यानंद के डर्टी मैसैज सामने आए है. जिसमें वो छात्राओं को I Love You के साथ-साथ कई मैसेज भी किया करता था. बाबा चैतन्यनंद सरस्वती के खिलाफ दर्ज FIR के मुताबिक छात्रा ने आरोप लगाया कि Srisiim Bharati Institute के चांसलर Swami Chaitanyananda Saraswati ने उसे जबरन एक फॉर्म साइन करवाया.FIR के अनुसार अक्टूबर 2024 में एडमिशन के बाद दिवाली से पहले स्वामीजी से पहली मुलाकात हुई, जहां उन्होंने अजीब तरह से देखकर डिमोटिवेट किया. दिसंबर 2024 में हॉस्टल की सीढ़ियों से गिरने के बाद छात्रा को हैरलाइन फ्रैक्चर हुआ. एक्स-रे रिपोर्ट भेजने के बहाने स्वामीजी ने छात्रा को निजी मोबाइल नंबर पर संपर्क करने को कहा.आरोप है कि इसके बाद स्वामीजी ने छात्रा को अनुचित और आपत्तिजनक मैसेज भेजना शुरू किया, जिनमें “Baby”, “I love you” I adore you, you are looking beautiful today, Complementing my curly hair and etc.जैसे मेसेज शामिल थे. मैसेज का जवाब न देने पर छात्रा पर नोटिस और मार्क्सशीट में नंबर काटने की धमकी दी गई.FIR में यह बात भी सामने आई कि बाबा के कथित आश्रम में छात्राओं से छेड़छाड़ में वहां की लेडी गैंग (महिलाकर्मी) की शामिल थी. आरोप है कि इंस्टीट्यूट की स्टाफ श्वेता, भावना और काजल नाम की महिलाकर्मियों ने छात्रा से जबरन चैट डिलीट करवाई और छात्राओं से माफी का मेल भी लिखवाया.

Related posts

आज से ट्रेन में सफर करना महंगा

चीनी विदेश मंत्री की भारत यात्रा चीन-भारत संबंधों के निरंतर बढ़ावा मिलेगा

Awam Express Journey

दिल्ली में अब महिलाएं नाइट शिफ्ट में भी कर सकेंगी काम, श्रम विभाग ने ड्राफ्ट को दी मंजूरी

Awam Express Journey