28.1 C
Delhi
October 9, 2025
India

लखनऊ में जिस तेंदुए को देख लोग आतंक में थे, वो था AI तेंदुआ.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिनों में अलग-अलग इलाकों में तेंदुआ दिखने की सूचना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. स्थानीय लोगों का दावा है कि तेंदुआ रिहायशी इलाकों में घुस गया है. इस मामले में सपा अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने भी सरकार से सवाल पूछ लिये. हालांकि जब वन विभाग ने जब तेंदुए के वीडियो की तहकीकात की तो इस पूरे मामले की हकीकत सामने आ गई. वहीं पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है

यूपी में जंगली जानवरों के ख़ौफ़ के बीच लखनऊ में तेंदुआ दिखने की ख़बर में एक नया ट्विस्ट आया है. वन विभाग का दावा है राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके आशियाना के रुचि खंड, गोमतीनगर के विनय खंड, में तेंदुआ होने की ख़बरें भ्रामक हैं. दावा है कि कुछ युवकों ने मौज मस्ती में तेंदुए की फोटो एडिट करके सोशल मीडिया में डाल दीं. देखते-देखते ये ख़बर आग की तरह फ़ैल गई कि लखनऊ के रिहाइशी इलाकों में तेंदुआ घूम रहा है. मीडिया ने मुहल्ले वालों से बारे में पूछा तो कई लोगों ने बिना सोचे समझे तेंदुआ देखने की पुष्टि तक कर दी. इसके बाद वनकर्मियों ने मौके पर जाकर पड़ताल की तो पाया कि तस्वीरें एडिटेड हैं.  इस मामले में वन पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो युवक ने क़बूल किया कि उसने मौज मस्ती में ये तस्वीर एक ग्रुप में डाल दिया था. इस मामले में वन विभाग ने दो लोगों को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया. मामले में वन दरोगा की तरफ से आशियाना थाने में तहरीर भी दी गयी है.

Related posts

सही मायने में दीवाली कैसे मनाएं ? -संत राजिन्दर सिंह जी महाराज

Awam Express Journey

पीएम मोदी ने 14 जनवरी से मंदिरों के लिए इस अभियान के शुरुआत का किया आह्वान,

Awam Express Journey

’22 अप्रैल से 17 जून के बीच पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच नहीं हुआ कोई फोन कॉल’ संसद में विदेश मंत्री जयशंकर का खुलासा