28.1 C
Delhi
October 9, 2025
Delhi

इलाहाबाद हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने श्रावस्ती के सील मदरसों को खोलने का आदेश दिया

जमीयत उलमा-ए-हिंद की अर्ज़ी पर बड़ा फैसला – यह मदरसों की हिफाज़त के साथ न्याय और संविधान की जीत है : मौलाना महमूद मदनी*
नई दिल्ली/लखनऊ, 21 अगस्त 2025: उत्तर प्रदेश सरकार की मदरसा-विरोधी कार्रवाई पर अहम फैसला सुनाते हुए आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने श्रावस्ती में सरकार द्वारा बंद किए गए 30 दीऩी मदरसों को तुरंत खोलने का आदेश दिया है और शैक्षणिक गतिविधियों पर लगी रोक हटा दी है। यह फैसला जस्टिस पंकज भाटिया की बेंच ने मुकदमा (WRIC No. 5521/2025) की पूरी सुनवाई के बाद दिया। मदरसों की ओर से इस मामले की पैरवी जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असअद मदनी की हिदायत पर नियुक्त वकीलों की टीम ने की, जिनमें सीनियर एडवोकेट प्रशांत चंद्रा, एडवोकेट अविरल राज सिंह और एडवोकेट अली मुईद शामिल थे।
याचिकाकर्ताओं ने सरकार के उन नोटिसों को चुनौती दी थी, जिनमें उन्हें धार्मिक शिक्षा देने से रोक दिया गया था और संस्थानों को सील कर दिया गया था। कई दलीलों के साथ याचिकाकर्ताओं का पक्ष था कि इस मामले में उन्हें सुनवाई का कोई अवसर ही नहीं दिया गया।
इससे पहले 7 जून 2025 को हाईकोर्ट ने इन मदरसों के ध्वस्तीकरण पर रोक लगाते हुए कहा था कि सभी नोटिसों का नंबर एक ही है, जो प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। श्रावस्ती में मदरसों पर बुलडोज़र कार्रवाई और एकतरफा कदमों ने गंभीर चिंता पैदा कर दी थी, जिससे अन्य मदरसे भी सहम गए थे। ऐसे हालात में जमीयत उलमा-ए-हिंद और मदरसों के जिम्मेदारों के बीच लगातार संपर्क हुआ और अंततः 26 मदरसों की ओर से 25 मई को लखनऊ बेंच में मुकदमा दायर किया गया, जिनमें मदरसा मुईन-उल-इस्लाम बनाम उत्तर प्रदेश सरकार प्रमुख पक्ष रहा। मदरसों और वकीलों के बीच संपर्क की जिम्मेदारी जमीयत उलमा-ए-हिंद के जनरल सेक्रेटरी मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी, जमीयत उलमा एटा के अध्यक्ष मौलाना तारिक शम्सी, मौलाना जुनैद अहमद और जमीयत उलमा श्रावस्ती के जनरल सेक्रेटरी मौलाना अब्दुल मनान क़ासमी ने निभाई।
जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असअद मदनी का बयान
जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने अदालती फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह फैसला मदरसों की हिफाज़त के साथ न्याय और संविधान की जीत भी है। उन्होंने कहा कि मदरसे देश और मिल्लत दोनों के लिए रीढ़ की हड्डी की तरह हैं। ये संस्थान ग़रीब बच्चों को मुफ़्त शिक्षा प्रदान करते हैं और उनकी शख्सियत को निखारते हुए उन्हें अच्छा इंसान और ज़िम्मेदार नागरिक बनाते है

Related posts

दिल्ली-एनसीआर में हो रही झमाझम बारिश, कई इलाकों में भरा पानी

Awam Express Journey

महाकुंभ के रूप में पूरे विश्व ने भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए

Awam Express Journey

बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है, सबके लिए समान होगा आदेश

Awam Express Journey