राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों का रविवार शाम को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। पहले आसमान में काले बादल छाए और फिर तेज हवा चलने लगी। इसके तुरंत बाद ही झमाझम बारिश होने लगी। कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। हालांकि राजधानी में रविवार सुबह बारिश हुई और कई जगह जलभराव की समस्या भी देखने को मिली।
इससे पहले मौसम विभाग ने भी रविवार के लिए भारी बारिश की संभावना व्यक्त की थी। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को सामान्यतया बादल छाए रहने, गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने एवं हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने के आसार व्यक्त किए थे।