31.1 C
Delhi
August 4, 2025
Delhi

सुल्तानपुरी में सिलेंडर फटा,घर का आधा हिस्सा गिरा

गर्भवती महिला की मौत

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में शनिवार को एक मकान में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में आठ माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतका की शिनाख्त 24 वर्षीय रजनी के रूप में हुई है। सिलेंडर फटने के दौरान दो मंजिला मकान का आधा हिस्सा गिर गया। फिलहाल मौके से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।सुमित पेशे से कार मैकेनिक हैं। वह परिवार सहित कृष्ण विहार इलाके में रहते हैं। शनिवार दोपहर सवा तीन बजे के करीब मकान के ग्राउंड फ्लोर पर सुमित की पत्नी रजनी और उनकी ननद 20 वर्षीय रेणू घर में मौजूद थी। परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर थे। इस दौरान रसोई में रखा सिलेंडर फट गया। इसमें जोरदार धमाका हुआ। इससे पास की दीवार रजनी पर गिर गई। घर में आग भी लग गई।  इससे वहां मौजूद रेणू झुलस गई और वह वहां से जान बचाकर भाग गई। मामले की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई। मौके पर दो अग्निशमन की गाड़ियां भेजी गईं। बताया जा रहा है कि जहां पर मकान है वहां की गली बहुत संकरी है। ऐसे में दमकल की गाड़ियों काे मौके पर पहुंचने में परेशानी हुई। फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है।

 

Related posts

डीआरडीओ की बिल्डिंग की छठी मंजिल पर लगी आग, दमकल विभाग की 18 गाड़ियां मौके पर

Awam Express Journey

दिल्लीवालों के लिए राहत भरी खबर, यमुना का जलस्तर घटते ही केजरीवाल सरकार ने बंद ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट किया शुरू

शनिवार रात ट्रेन रिजर्वेशन और रेलवे इंक्‍वायरी सब बंद रहेगा,

Awam Express Journey