हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही समय बाकी रह गया है, ऐसे में जीत के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत लगा दी है। वहीं, हरियाणा की सियासत और चुनावी रण क्षेत्र में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी व उनकी बहन प्रियंका गांधी की भी एंट्री हो गई है। इस बीच, हरियाणा कांग्रेस नेताओं की एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जो अब चर्चा का विषय बन गई है।