नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ आंदोलन (Wrestlers Protest)में शामिल दिग्गज पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट सोमवार को अपनी नौकरी पर लौट आए. तीनों रेलवे में नौकरी करते हैं. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि पहलवानों का आंदोलन खत्म हो गया है. हालांकि, बजरंग पुनिया ने इससे इनकार किया है. बजरंग पुनिया ने कहा है कि पहलवानों का आंदोलन जारी रहेगा. वो इंसाफ की लड़ाई लड़ते रहेंगे. वहीं, इस मामले में दिल्ली पुलिस दो बार बृजभूषण शरण सिंह से पूछताछ कर चुकी है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी