28.1 C
Delhi
October 9, 2025
NationalNews

गाजियाबाद से दिल्‍ली की ओर जाना हुआ आसान

गाजियाबाद से दिल्‍ली की ओर जाना आसान हो गया है. रोजाना जाने वाले हजारों लोगों को जाम में नहीं फंसना होगा. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ( एनसीआरटीसी) ने गाजियाबाद में प्रायोरिटी सेक्शन के पिलरों के निर्माण के दौरान दोनों ओर लगाई गयी बैरिकेडिंग हटा ली है, जिससे सड़क चौड़ी हो गयी है और आवागमन आसान हो गया है.एनसीआरटीसी के अनुसार कॉरिडोर का 17 किमी का क्षेत्र प्रायोरिटी सेक्शन में आता है, जिसमें कुल 5 स्टेशन हैं, साहिबाबाद, गाज़ियाबाद. गुलधर, दुहाई एवं दुहाई डिपो. साहिबाबाद से गाज़ियाबाद के बीच में पहले ही बैरिकेडिंग हटा ली गई है. इसके अलावा, दिल्ली-मेरठ रोड पर गाजियाबाद-मेरठ तिराहे से दुहाई स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) तक के लगभग 10 किमी के हिस्से में गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई आरआरटीएस स्टेशन आते हैं. इन स्टेशनों के बीच वायाडक्ट निर्माण 100 प्रतिशत पूरा हो चुका है और वायाडक्ट के नीचे लगाई गई बैरिकेडिंग को हटा लिया गया है.

Related posts

केजरीवाल का निशाना- उपराज्यपाल हमारे सिर पर आकर बैठ गए, उनके पास तो पावर तक नहीं है

Awam Express Journey

PM मोदी बोले- चंदा मामा के दूर के नहीं, एक टूर के,

Awam Express Journey

बाज़ार की आर्थिक अस्थिरता को देखते हुए FPO वापस लिया गया : गौतम अडाणी

Awam Express Journey