24.1 C
Delhi
October 9, 2025
National

दिल्ली के आठ शहीद जवानों के परिवारों को सरकार देगी एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 25 जनवरी, 2023

दिल्ली सरकार ड्यूटी के दौरान शहीद हुए दिल्ली के आठ जवानों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देगी। ये शहीद जवान सेना, पुलिस, दमकल विभाग और होमगार्ड समेत अन्य विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे थे। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा करते हुए कहा कि शहीद जवान दिनेश कुमार, जयंत जोशी, महावीर, राधेश्याम, प्रवीण कुमार, भरत सिंह, नरेश कुमार और पुनीत गुप्ता के परिवार को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी और अगर भविष्य में भी इनको कोई जरूरत होगी, तो दिल्ली सरकार हमेशा उनके साथ है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक हमारे देश में व्यवस्था बहुत खराब थी। जवानों के शहीद होने के बाद उनके परिवार को पूछने वाला कोई नहीं था। दिल्ली में सरकार बनने के बाद हमने तय किया कि हम शहीदों के परिवार की मदद करने और सम्मान देने के लिए उनको एक-एक करोड़ की सम्मान राशि देंगे। पिछले 7-8 साल में हम कई शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दे चुके हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के रहने वाले आठ शहीद जवानों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने की घोषणा की। प्रेस वार्ता कर सम्मान राशि की घोषणा करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम देखते हैं कि किस तरह से बॉर्डर पर हमारे सैनिक हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। किस तरह से पुलिसवाले रोजाना हमारी सुरक्षा के लिए कई बार ट्रैफिक के उपर और कानून-व्यवस्था के दौरान अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। उसी तरह से हमारे होमगार्ड और सिविल डिफेंस वालंटियर्स अपनी जान की परवाह किए बिना हम लोगों की सुरक्षा करते हैं। जब ऐसे लोग शहीद हो जाते हैं, तो इनके परिवारों को कोई पूछने वाला नहीं होता है। अभी तक हमारे देश में शहीदों को लेकर व्यवस्था बहुत खराब थी। सरकार की तरफ से छोटी-मोटी राशि दे दी जाती थी, जो इनके परिवार के लिए बहुत कम होता था। ऐसे शहीदों की जान की कीमत नहीं लगाई जा सकती, लेकिन जब से दिल्ली में हमारी सरकार बनी है, तब से हमने तय किया कि शहीदों के परिवार की मदद करने और उनको सम्मान देने के लिए उनके परिवार को एक-एक करोड़ की सम्मान राशि दी जाएगी।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 7-8 साल में हम कई शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दे चुके है। मैंने खुद कई शहीदों के घर जाकर उनके परिवार को सम्मान राशि दिया है। आज मैं आठ ऐसे शहीदों के नाम की घोषणा कर रहा हूं, जो पिछले कुछ समय में शहीद हुए हैं। दिल्ली सरकार ने तय किया है कि इन आठों शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन आठों शहीदों को हम पूरे दिल्ली और देश की तरफ से नमन करते हैं। भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इनकी आत्मा को शांति दे और इनके परिवार को इस हादसे को सहने की शक्ति दे। इन शहीदों के परिवारों को भविष्य में भी अगर कोई जरूरत होगी, तो दिल्ली सरकार हमेशा उनके साथ है।

Related posts

दिल्ली जल बोर्ड पानी का उत्पादन बढ़ाने के लिए पूरी दिल्ली में ट्यूबवेल का एक नेटवर्क तैयार करें- अरविंद केजरीवाल

Awam Express Journey

“दिल्ली की शिक्षा क्रांति में हमारे टीचर्स को मिली ट्रेनिंग ने निभाई अहम भूमिका”:सीएम अरविंद केजरीवाल

Awam Express Journey

कारगिल विजय दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुखों ने दी कारगिल के वीरों को श्रद्धांजलि