26.1 C
Delhi
April 10, 2025
NationalNewsPress Release

दिल्ली जल बोर्ड पानी का उत्पादन बढ़ाने के लिए पूरी दिल्ली में ट्यूबवेल का एक नेटवर्क तैयार करें- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 07 फरवरी, 2023
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज जल-वृद्धि योजना और घरेलू जल कनेक्शन परियोजनाओं की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के हर घर को नल से स्वच्छ जल पहुंचाने के काम में हो रही देरी पर कड़ी नाराजगी जताई। दिल्ली जल बोर्ड के साथ समीक्षा बैठक में पानी की उपलब्धता तय सीमा तक न पहुंचने की जानकारी मिलने पर खफा हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने जल बोर्ड के अधिकारियों को जल्द से जल्द पानी का उत्पादन 990 एमजीडी से बढ़ाकर 1110 एमजीडी करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड पानी का उत्पादन बढ़ाने के लिए पूरी दिल्ली में ट्यूबवेल का एक नेटवर्क तैयार करे। बाढ़ क्षेत्रों समेत दिल्ली के कई इलाकों में पानी का स्तर उपर है। वहां से भूजल निकाल कर लोगों के घरों में आपूर्ति कर सकते हैं। साथ हीग उन्होंने डीजेबी को लास्ट माइल सीवर कनेक्शन की तर्ज पर लास्ट माइल पानी का कनेक्शन देने के निर्देश दिए। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार की तमाम कोशिशें जनता तक नहीं पहुंच पा रही है। यह चिंता की बात है। अब देरी के लिए समय नहीं है। हमने दिल्ली के हर घर में पानी पहुंचाने का संकल्प लिया है। इसलिए हमें इसे पूरा में कोई कसर नहीं छोड़नी है। बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, डीजेबी के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज सहित संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
*सीएम अरविंद केजरीवाल ने जल संवर्द्धन परियोजना की उच्च स्तरीय समीक्षा की, अधिकारियों को दिए उत्पादन क्षमता बढ़ाने के निर्देश*
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के हर घर को स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए दिल्ली जल बोर्ड की चल रही विभिन्न परियोजनाओं की आज उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की आबादी के मुताबिक मौजूदा समय में पानी की डिमांड 1260 एमजीडी तक बढ़ गई है। लेकिन दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली निवासियों को करीब 990 एमजीडी पानी की आपूर्ति कर पा रहा है। जिसमें 864 एमजीडी पानी सरफेस का है और 126 एमजीडी भू-जल शामिल है। सीएम ने पानी कम उपलब्धता पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से पूछा कि जलापूर्ति की क्षमता बढ़ाने में इतनी देरी किस वजह से हो रही है? योजना के तहत, अब तक जलापूर्ति क्षमता 1,110 एमजीडी तक पहुंच जानी चाहिए थी। यह चिंता का विषय है कि सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद हमारे प्रयास जमीन पर नहीं उतर रहे हैं। दिल्ली के लिए पानी बहुत ही संवेदनशील मसला है। हमने दिल्ली के हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचाने का संकल्प लिया है। इसलिए इस प्रक्रिया में हमें कोई कसर नहीं छोड़नी है। अब पेंडेंसी के लिए कोई जगह नहीं है। हमें पेयजल आपूर्ति में वृद्धि पर प्राथमिकता से काम करना है।

Related posts

​​​​​​​गुजरात में बारिश से 8 मौतें; हिमाचल में बादल फटा:महाराष्ट्र में बाढ़ जैसे हालात, NDRF अलर्ट पर, पुणे में स्कूल बंद, मुंबई में ट्रेनें लेट

बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दे हैं ज्यादा अहम हैं : शरद पवार

Awam Express Journey

PM मोदी बोले- चंदा मामा के दूर के नहीं, एक टूर के,

Awam Express Journey