दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित हुमायूं का मकबरा कैंपस में एक मस्जिद के पास कमरे की छत गिरने से कई लोग मलबे में दब गए। दिल्ली के दमकल विभाग की तरफ से पहले बताया गया कि 8 से 9 लोगों के दबे होने की आशंका है। हालांकि, बाद में जानकारी आई कि हुमायूं के मकबरा के कैम्पस में मस्जिद के पास एक कमरा बना हुआ है। कमरे की छत गिरी है, जिसमें 14 से 15 लोगों दब गए। अब तक 10 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ फायर कर्मी भी पहुंच गए है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। दिल्ली पुलिस के अनुसार 11 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है। इसी वजह से हादसा होने की आशंका है। इससे पहले एक पुराना पेड़ बाइक सवार पर गिर गया था। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, एक महिला घायल हो गई थी। एक कार को भी इस हादसे में नुकसान पहुंचा था।
previous post