29.1 C
Delhi
August 4, 2025
India

शिंदे गुट और ठाकरे गुट के उम्मीदवार ने उर्दू में छपवाए पर्चे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए सारी कोशिशें कर रहे हैं. इस बीच दिंडोशी से महायुति और महाविकास अघाड़ी प्रत्याशियों ने मुस्लिम वोटर्स को लुभाने के लिए उर्दू में पर्चे छपवाए हैं. दोनों ही दलों के प्रत्याशियों ने मुस्लिम समाज के लिए किए गए उनके कामों को इन पर्चों के जरिए गिनवाया है.

इस पर्चे महायुति और एमवीए के प्रत्याशियों ने मुस्लिम मतदाताओं से उन्हें वोट देने की अपील की है. महायुति के उम्मीदवार और शिवसेना शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने उर्दू में पम्प्लेट छपवाकर मुसलमानों के लिए उनके द्वारा किए गए काम बताए गए. साथ ही कहा कि मुझे कामयाब बनायें.

संजय निरुपम ने कहा मुस्लिम समुदाय के लिए मेरे जरिये किये गये कुछ अहम काम
1. सांसद रहते इलाके की मस्जिद का मामला हल करना
2. मुस्लिम बच्चियों को मौलाना आजाद छात्रवृत्ति दिलाना
3. निर्दोष मुस्लिम बच्चों को जेल से छुड़ाना
4. हिंदू मुस्लिम सौहार्द्र बनाये रखने की कोशिश करना
5. मुस्लिम महिलाओं को लाडली बहना योजना का फायदा दिलाना

इसके अलावा एमवीए उम्मीदवार सुनील प्रभु ने उर्दू में छपे पर्चे में लिखा, “2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर दिन बुधवार को होगा. महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना उद्धव गुट, राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गुट, समाजवादी और कई अन्य पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. शिवसेना के उम्मीदवार सुनील प्रभु ने विधायक रहते मुसलमानों और मुस्लिम इलाके के लिए काम किये हैं. इस बार तीसरी दफा चुनावी रण में हैं. मुस्लिम मतदाताओं से अपील है कि तीन नंबर का बटन दबाकर सुनील प्रभु को भारी मतों से विजयी बनायें.”

Related posts

देश के लिए घातक है भाषा विवाद की प्रवृत्ति”, मायावती

जहां भारतीय सेना, वो स्थान मंदिर से कम नहीं:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Awam Express Journey

चक्रवात बिपरजॉय :संवेदनशील इलाकों से लोगों की सुरक्षित निकासी का दिया निर्देश