31.1 C
Delhi
August 4, 2025
DelhiNews

दिल्ली की हवा हुई जहरीली ,5वीं तक के स्कूल बंद

गैर-जरूरी निर्माण-तोड़फोड़ और कोयले पर रोक; डॉक्टर बोले- मॉस्क जरूरी

दिल्ली में पिछले कई दिनों से हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। शुक्रवार को कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के ऊपर दर्ज किया गया। 300 से ऊपर की रेंज बेहद खतरनाक कैटेगरी में आती है।हवा की क्वालिटी खराब होने पर कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के थर्ड स्टेज को लागू कर दिया। GRAP का स्टेज III तब लागू किया जाता है जब AQI 401-450 की सीमा में गंभीर हो जाता है।इसके चलते कुछ क्षेत्रों में BS III पेट्रोल और BS IV डीजल चार पहिया वाहनों पर सख्त प्रतिबंध लग जाता है। वहीं गैर-जरूरी निर्माण-तोड़फोड़ और रेस्टोरेंट में कोयले के इस्तेमाल पर रोक लगा दी जाती है।दिल्ली में वायु प्रदूषण पर अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट रेस्पिरेटरी क्रिटिकल केयर स्लीप मेडिसिन के डॉ. निखिल मोदी ने कहा है, हम साल के उस समय में हैं जहां प्रदूषण एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। सांस लेने में परेशानी वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। समय आ गया है कि हम मास्क का इस्तेमाल करें और जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें।

Related posts

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी

Awam Express Journey

भारत को दुनिया का नंबर-1 देश बनाने के लिए सभी बच्चों को एक समान अच्छी शिक्षा देनी पड़ेगी- अरविंद केजरीवाल

Awam Express Journey

1000 करोड़ से अधिक का अवैध खनन मामला, CM हेमंत सोरेन के सहयोगी सहित 2 के खिलाफ आरोप तय

Awam Express Journey