गीतांजलि अय्यर मॉर्डन लुक के साथ साड़ी का कॉम्बिनेशन गीतांजलि अय्यर की खास पहचान थी। न्यूज रीडिंग के साथ-साथ अपने अनोखे हेयरस्टाइल को लेकर भी गीतांजिल अय्यर काफी मशहूर थीं।
मॉर्डन लुक के साथ साड़ी का कॉम्बिनेशन गीतांजलि अय्यर की खास पहचान थी। न्यूज रीडिंग के साथ-साथ अपने अनोखे हेयरस्टाइल को लेकर भी गीतांजिल अय्यर काफी मशहूर थीं।वर्ष 1971 में उन्होंने अंग्रेजी एंकर के तौर पर ‘दूरदर्शन’ जॉइन किया था। वह ‘दूरदर्शन’ की पहली अंग्रेजी प्रजेंटर थीं। अपने करीब 30 साल के टीवी पत्रकारिता के करियर में उन्हें कुल चार बार बेस्ट एंकर पर्सन का अवॉर्ड भी मिल चुका था।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ष 2002 में आउटलुक इंडिया के लिए लिखे गए एक आर्टिकल में अय्यर ने बताया था कि दूरदर्शन के नेशनल होने और 1982 में एशियाई खेलों के बाद कैसे वह अचानक सड़क पर लोगों द्वारा पहचानी जाने लगी थीं। उसके बाद ऑटो चालकों ने उनसे किराया लेने से मना कर दिया था। इन वर्षों में अय्यर कई प्रिंट विज्ञापनों का चेहरा भी रही थीं और उन्होंने धारावाहिक ‘खानदान’ में अभिनय भी किया था।