26.1 C
Delhi
April 10, 2025
DelhiHealth

दिल्ली सरकार कोविड-19 महामारी के दौरान जनसेवा करते हुए जान गंवाने वाले परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगी- इमरान हुसैन*

*नई दिल्ली, 22 मई, 2023*
दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने सोमवार को कोरोना महामारी के समय लोगों का इलाज करते हुए जान गंवाने वाली कोरोना योद्धा डॉ प्रेरणा जैन के परिवार से मुलाकात की और उन्हें केजरीवाल सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने बताया कि कोरोना वॉरियर डॉ प्रेरणा जैन दिल्ली के कमला नगर मोहल्ला क्लीनिक में कार्यरत थी, जहां जनसेवा करते हुए वह कोरोना से संक्रमित हो गई और उनका निधन हो गया। इस दौरान स्थानीय विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी, एसडीएम सिविल लाइन व राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन सोमवार को कोरोना योद्धा स्वर्गीय डॉ प्रेरणा जैन के परिवार से मिलने कमला नगर स्थित उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने उन्हें भविष्य में भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भले ही अनुग्रह राशि से उनके परिवारों को हुए नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती, लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस आर्थिक मदद से परिवार के सदस्यों को अपना जीवन बेहतर बनाने में कुछ मदद मिलेगी।
कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि दिवंगत डॉ प्रेरणा जैन ने मानवता की सेवा करते हुए देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसके लिए पूरे देश को उन पर गर्व है। स्वर्गीय डॉ प्रेरणा जैन की उम्र करीब 54 वर्ष थी और वह दिल्ली के कमला नगर मोहल्ला क्लिनिक में दिल्ली सरकार के पैनलबद्ध डॉक्टर के रूप में कार्यरत थी। उन्होंने कोरोना महामारी के समय में समर्पित होकर रोगियों की सेवा की। इस दौरान वह कोरोना की दूसरी लहर में खुद भी कोरोनो वायरस की चपेट में आ गईं थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वह कोरोना के खिलाफ जिंदगी की जंग हार गईं और 31 मई 2021 को उनका निधन हो गया। उनके परिवार में उनके पति डॉ अजीत जैन और तीन बच्चे रह गए हैं। स्वर्गीय डॉ प्रेरणा जैन की दो बेटी और एक बेटा हैं, सभी बच्चे वर्तमान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं।
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि मानवता और समाज की सेवा करते हुए कई कोरोना-योद्धाओं ने अपनी जान गंवाई है। हम उनकी अथक मेहनत और महामारी से लड़ने के उनके जज्बे को दिल से सलाम करते हैं। दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के दौरान लोगों की सेवा करते हुए कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले 70 से अधिक ‘कोरोना-योद्धाओं’ के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि प्रदान की है।

Related posts

मोहम्मद साहब की शान में यती नरसिंहा नंद ने आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की, अध्यक्ष जमीयत उलेमा-ए-हिंद मौलाना महमूद असद मदनी ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की

Awam Express Journey

चुनाव से पहले ममता बोलीं- ‘मेघालय के लोग बदलाव चाहते हैं’, 18 जनवरी को करेंगी दौरा

Awam Express Journey

शनिवार रात ट्रेन रिजर्वेशन और रेलवे इंक्‍वायरी सब बंद रहेगा,

Awam Express Journey