28.1 C
Delhi
October 9, 2025
Delhi

भारत पर 50 फीसदी टैरिफ की दुनियाभर में चर्चा

नई दिल्‍ली:

भारतीय वस्तुओं पर अमेरिका का 50 प्रतिशत टैरिफ बुधवार से लागू हो गया है. माना जा रहा है कि इसका असर झींगा, टेक्‍सटाइल, हीरे, चमड़ा और जूते, के साथ रत्न और आभूषण जैसे श्रम-प्रधान क्षेत्रों में निर्यात और रोज़गार सृजन पर पड़ेगा. निर्यातकों ने कहा कि 25 प्रतिशत टैरिफ के अलावा भारत पर 25 प्रतिशत का जुर्माना लगाने से उसके सबसे बड़े निर्यात बाजार में भारतीय वस्तुओं का प्रवाह बाधित होगा. साल 2024-25 में भारत के 437.42 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के वस्तु निर्यात में अमेरिका का करीब 20 प्रतिशत हिस्सा था. 2021-22 तक अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. अब जबकि भारत, अमेरिका का सबसे बड़ा व्‍यापारिक साझेदार है तो उसके टैरिफ की चर्चा भी दुनियाभर में हो रही है. आइए आपको बताते हैं कि दुनिया के कुछ बड़े मीडिया हाउसेज ने क्‍या लिखा है.

संबंध पड़े खतरे में-CNN  

अमेरिका के लीडिंग मीडिया हाउस सीएनएन ने 27 अगस्‍त से लागू हुई 50 फीसदी की टैरिफ दरों के बारे में कहा है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाकर अपनी धमकी को पूरा कर दिया है. लेकिन साथ ही इस कदम से अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदारों में से एक के साथ संबंध भी खतरे में पड़ सकते हैं. साथ ही उपभोक्ता कीमतों को बढ़ा सकता है.सीएनएन के अनुसार इस विवाद के साथ ही अमेरिका कर रिश्‍ता एक भरोसेमंद साथी भी खराब हो गया है. वहीं अमेरिका में भारतीय सामान तो महंगा हो ही गया है.सीएनएन की मानें तो टैरिफ का यह कदम नुकसानदायक हो सकता है. सीएनएन ने कहा है कि अमेरिकी कंपनियां और हाल ही में उपभोक्ता, ट्रंप के टैरिफ कैंपेन की वजह से पहले ही बढ़ी हुई लागतों का सामना कर रहे हैं, जबकि लेबर मार्केट का हाल और भी खराब हो गया है. ऐसे में भारतीय वस्तुओं पर यह टैरिफ दोनों ही प्रभावों को और बिगाड़ सकते हैं.

सबसे बड़ा नुकसान-Guradian

ब्रिटिश अखबार गार्डियन ने लिखा है कि टैरिफ वाला यह कदम भारत-अमेरिका के रिश्तों में अब तक की ‘सबसे बड़ी क्षति’ है. एक भारतीय व्यापार अधिकारी के हवाले से लिखा गया है कि ट्रंप ने सब कुछ गंवा दिया है और दोनों देशों के रिश्ते को फिर से पटरी पर लाने में लंबा वक्त लगेगा. अखबार के अनुसार भले ही ट्रंप कुछ भी कह रहे हों लेकिन भारत में माहौल एकदम अलग है. भारत का विरोधी रुख नजर आ रहा है.

देश की सरकार ने रूस से तेल खरीदना बंद करने से इनकार कर दिया है. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी भी भारतीयों से स्थानीय वस्‍तुओं को खरीदने की अपील कर रहे हैं. अखबार के अनुसार भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाजार, अमेरिका, रत्न एवं आभूषण और वस्त्र जैसे प्रमुख क्षेत्रों में लगभग एक-तिहाई निर्यात निर्यात करता है, जो संभावित आर्थिक प्रभाव को दर्शाता है.

वहीं भले ही टैरिफ विवाद कम हो जाए, लेकिन वाशिंगटन के साथ भविष्य के संबंधों में विश्वास शायद सबसे बड़ी क्षति होगी. एक वरिष्ठ भारतीय व्यापार अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘ट्रंप ने इसे बर्बाद कर दिया है. दोनों देशों के बीच की कड़ी मेहनत, जो स्वाभाविक तौर पर एक-दूसरे पर भरोसा नहीं करते थे, फिर भी एक ठोस रणनीतिक संबंध बनाने में कामयाब रहे, अब खतरे में है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘इसे फिर से शुरू होने में लंबा समय लगेगा, और यह शायद तब तक नहीं होगा जब तक ट्रंप सत्ता से बाहर नहीं हो जाते

Related posts

चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर भारी उत्साह में केजरीवाल सरकार के स्कूलों के बच्चे, हजारों की संख्या में भेज रहे शुभकामनायें

Awam Express Journey

Delhi-NCR सिविल डिफेंस वालेटियर्स को अब होमगार्ड बनाकर बस मार्शल का काम लेगी सरकार,

Awam Express Journey

दिल्ली दंगा केस: शरजील इमाम, उमर खालिद को अभी राहत नहीं, SC ने जमानत याचिका 19 सितंबर तक स्थगित की

Awam Express Journey