गाजियाबाद। विजयनगर सिद्धार्थ विहार के रहने वाले दिव्य कुमार महाजन की मां से बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन छीन ली। घटना आठ नवंबर की शाम करीब सवा सात बजे की है। उस समय वह दिव्य के साथ बाजार गई थीं। दिव्य कुमार ने विजयनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस को दी शिकायत में दिव्य कुमार ने बताया कि वह मां के साथ घरेलू सामान लेने बाजार गए थे। डिपार्टमेंटल स्टोर के बाहर वह स्कूटी के पास मां को खड़ा करके सामान लेने चले गए। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश उनकी मां के गले पर झपट्टा मारकर चेन छीनकर भाग गए। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि लुटेरों की तलाश की जा रही है।
previous post