21.1 C
Delhi
October 9, 2025
Uncategorized

नूंह हिंसा के आरोप में बिट्‌टू बजरंगी गिरफ्तार

नूंह हिंसा से जुड़े केस में बिट्‌टू बजरंगी को फरीदाबाद स्थित उसके घर से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर सरकारी काम में बाधा डालने, हथियार छीनने और पुलिस से मिसबिहेव करने का आरोप लगा है।नूंह में ब्रजमंडल यात्रा से पहले बिट्‌टू बजरंगी ने कई भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर डाले थे। इस मामले में उस पर केस दर्ज हुआ था। हालांकि उसे जमानत पर छोड़ दिया गया था। इसके बाद से बिट्‌टू की गिरफ्तारी के लिए सोशल मीडिया पर मांग की जा रही थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बिट्‌टू को नूंह जिले के तावडू थाने की क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (CIA) ने गिरफ्तार किया है।

नूंह पुलिस के प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के बाद सदर थाने में IPC की धारा 148,149, 332, 353, 186, 395, 397, 506 और आर्म्स एक्ट के तहत एसीपी उषा कुंडू की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस टीमों ने हिंसा से जुड़े वीडियो की जांच भी की। इस एफआईआर के आधार पर ही बिट्‌टू की गिरफ्तारी हुई।

नूंह हिंसा से ठीक पहले बिट्‌टू बजरंगी का वीडियो वायरल हुआ था

31 जुलाई से पहले सोशल मीडिया पर बिट्‌टू बजरंगी का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें बिट्‌टू ने कहा, ”उनको पूरी लोकेशन दे दो, मैं कहां-कहां आ रहा हूं। नहीं तो बाद में बोलेंगे, बताया नहीं कि हम आए और मुलाकात नहीं हुई। इसलिए हम पूरी लोकेशन दे रहे हैं। हमारे लिए फूल माला तैयार रखना’।

वीडियो के दौरान बिट्‌टू बजरंगी अपने समर्थकों को भी दिखाता है। बिट्‌टू बजरंगी कहता है कि वह इस वक्त फरीदाबाद के पाली में है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बिट्‌टू का ये वीडियो हिंसा वाले दिन यानी 31 जुलाई की सुबह का है।

Related posts

चन्द्रयान-3 भारत के लिए शुरुआत है, वो दिन दूर नहीं जब भारत अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम की बदौलत पूरे विश्व के लिए उदाहरण बनेगा-शिक्षा मंत्री आतिशी

Awam Express Journey

तीर्थयात्रा से पूर्व त्यागराज स्टेडियम में आयोजित भजन संध्या , राजस्व मंत्री आतिशी, सौंपी यात्रा की टिकटें

Awam Express Journey

कार्निवल में महिला एंत्रप्रेन्योर्स ने प्रदर्शनी के ज़रिए दिखाए अपने प्रोडक्ट व स्टार्टअप आईडिया

Awam Express Journey