31.1 C
Delhi
August 4, 2025
NationalNews

उत्तर प्रदेश सरकार के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां

उत्तर प्रदेश सरकार के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां (Summer Vacation) बढ़ाने का फैसला लिया है. लोगों को अभी कुछ दिन और भीषण गर्मी और गर्म हवाओं का सितम झेलना पड़ेगा. मॉनसून 8 दिन देरी से चल रहा है, जिसकी वजह से फिलहाल गर्मी से निजात पाना मुश्किल है. इसे देखते हुए भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह ने स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां कुछ दिन और बढ़ा दी हैं.दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार, राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई थीं. सभी स्कूल 16 जून से खुलने वाले थे लेकिन बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर इन्हें 19 जून तक बंद ही रखा जाएगा.भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी किया है, जिसके अंतर्गत भोपाल जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल 16 जून तक नहीं बल्कि 19 जून तक बंद रहेंगे. कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए और गर्मी से बचाव की दृष्टि से जिले में गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल को खोलने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं. भोपाल जिले के सभी शासकीय और आशसकीय स्कूल, भीषण गर्मी और मौसम को देखते अब 19 जून से पहले नहीं खोले जाएंगे.

Related posts

केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, वजीराबाद- भलस्वा और स्वरूप नगर की 29 अनधिकृत कॉलोनियों समेत 3 गांवों में मिलेगा व्यक्तिगत हाउस सीवर कनेक्शन

Awam Express Journey

PM मोदी 18 राज्यों में फैले 91 एफएम ट्रांसमीटर्स का करेंगे उद्घाटन

Awam Express Journey

अमेरिकी विदेश मंत्री 5 साल बाद चीन पहुंचे