24.1 C
Delhi
October 9, 2025
Health

करनेजी महोत्सव के पहले दिन में मेदांता हॉस्पिटल और यूनानी डॉक्टर्स ने हज़ारों मरीज़ का फ्री इलाज किया

वैशाली ( बिहार) – आज भी स्वास्थ सेवाये गाँव से पूरी तरह से नहीं मिल पा  है । यही वजह है कि बिहार से जनता की एम्स जैसे संस्था में भीड़ देखी जा सकती है । जबकि देश और राज्य सरकारें स्वास्थ सेवाओं को जन जन तक पहुँचाने के लिए  सारी योजनायें शुरू भी कर रखी है लेकिन जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाने के लिए  ग़ैर सरकारी संस्थायें सक्रिय है ।
करनेजी फाउंडेशन ( रजि.) ने वैशाली ज़िले के ब्लॉक पटेढ़ी बेलसर के ग्राम पंचायत करनेजी में 2 दिवसीय “ करनेजी महोत्सव “ के पहले दिन “ फ्री मेडिकल कैम्प” का सफल आयोजन हुआ । इस आयोजन में गुरुग्राम  के प्रसिद्ध मेदांता हॉस्पिटल के हृदयरोग विशेषज्ञ  डॉक्टर  एस के तनेज़ा और  डॉक्टर राहुल यादव की दस लोगो की टीम के साथ भारत सरकार द्वारा यूनानी हकीम अब्दूस सलाम फलाही और हकीम मोहम्मद अमजद अली के नेतृत्व में दस यूनानी डॉक्टरों की टीम भी उपस्थित थी ।
भयंकर गर्मी के बावजूद फ्री मेडिकल कैंप में सुबह से ही करनेजी के अलावा दूर दूर से लोग कैम्प में आना शुरू हो गये । डॉक्टर की टीम मुस्तैदी से मरीज़ों का जहां इलाज कर दवाई दे रहे थे वही डॉक्टरों द्वारा खून, शुगर, जाँच के अलावा बीपी , ECG की जाँच कराने के लिये लंबी लंबी क़तारें देखी गई।
वहीं  मेदांता हॉस्पिटल के हृदयरोग विशेषज्ञ  डॉक्टर  एस के तनेज़ा ने संवाददाता से बात करते हुए कहा की इतनी गर्मी के बावजूद मरीज़ों की लाइन नहीं टूट रही थी । हमारी टीम ने पूरे दिन कैंप में लगभग 500 मरीज़ों को देखा गया साथ ही खून , शुगर , बीपी , ECG जाँच के साथ दवाइयाँ दे गई , उन्होंने कहा कि किसी गाँव में इस प्रकार का आयोजन अब तक मैंने नहीं देखा लेकिन करनेजी फाउंडेशन और हम हिन्दोतानी संस्था ने कामयाब आयोजन किया । जिसके लिए वो बधाई के पात्र है । वही ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के बिहार अध्यक्ष डॉक्टर
हकीम अब्दूस सलाम फलाही  और महासचिव डॉक्टर शमीम अख़्तर ने संवाददाता से कहा की यूनानी के डॉक्टरों ने पूरे दिन 500 मरीज़ों का इलाज किया , साथ ही सभी मरीज़ों को दवाएँ फ्री दी गई साथ ही शुगर, बीपी की जाँच की गई । इस प्रकार के सफल आयोजन के लिए करनेजी फाउंडेशन टीम मुबारकबाद के काबिल हैं की ऐसे ग्रामीण क्षेत्र की जनता को उनके द्वार पर फ्री इलाज और दवाएँ मुहैया कराई ।
करनेजी फाउंडेशन के संस्थापक एव करनेजी पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद ज़हीर उद्दीन एव हम हिन्दोतानी संस्था के अध्यक्ष एम निज़ामुद्दीन ने मेदांता और यूनानी डॉक्टर्स की टीम को शील्ड और शाल देकर सम्मानित किया ।

Related posts

अगले लोकसभा चुनाव तक जेपी नड्डा ही रहेंगे भाजपा अध्यक्ष, जून 2024 तक बढ़ाया गया कार्यकाल

Awam Express Journey

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, श्रेयस अय्यर बाहर

Awam Express Journey

‘इंडिपेंडेंस’ ब्रांड को उत्तर भारत के बाजारों में उतारेगी रिलायंस

Awam Express Journey