13.1 C
Delhi
December 23, 2024
EventsNational

करनेजी महोत्सव “ की तैयारी ज़ोरो पर

बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री आलोक मेहता  सहित दिग्गज एक साथ मंच पर दिखेंगे  , वैशाली डीएम और एसपी के आने की संभावना

upsc 22 में सफलता प्राप्त करने वाले करनेजी निवासी अनुनय आनंद को “ करनेजी रत्न” के अतिरिक्त सामाजिक कार्यों में सक्रिय लोगो को भी सम्मान से सम्मानित किया जायेगा, तथा ज़रूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की जायेगी ।

वैशाली ( बिहार) – “ महोत्सव “ का नाम आते ही लोगो के ज़हन में किसी बड़े शहर में बड़े आयोजन जिसमें देश  सहित प्रदेश के नेताओ के एक साथ जमा होने का ख़याल आता है । और ऐसे आयोजन होते आयें है जिसमें इसी वर्ष “ वैशाली महोत्सव “ का नाम उल्लेखनीय है । लेकिन ये वैशाली ज़िले में ही नहीं पूरे बिहार में बिहार में किसी गाँव में “ महोत्सव “ जिसमें बिहार के कैबिनेट मंत्री आलोक मेहता के साथ देश और प्रदेश के दिग्गज नेताओं  के साथ UPSC में सफलता प्राप्त करने वाले अनुनय आनंद का एक मंच पर होने की खबर चौंकाने वाली है ।
“ करनेजी फाउंडेशन “ और “हम हिन्दोस्तानी “ संस्था के सहयोग से बिहार के वैशाली ज़िले के ब्लॉक पटेढ़ी बेलसर के ग्राम पंचायत “ करनेजी महोत्सव “ का आयोजन 10 और  11 जून 23 को होने जा रहा है । किसी गाँव में इस प्रकार का आयोजन पहली बार हो रहा है । करनेजी फाउंडेशन ( रजि.) के संस्थापक एव करनेजी पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद ज़हीर उद्दीन और हम हिन्दोस्तानी संस्था के एम निज़ामुद्दीन ने संवाददाता से बात करते हुए कहा की ये आयोजन करनेजी फाउंडेशन संस्थापक  एव  उत्तर प्रदेश के पूर्व आयुक्त स्वर्गीय हाजी मोहम्मद कलामउद्दीन और पूर्वजों की याद में वैशाली ज़िले के करनेजी पंचायत में “ करनेजी महोत्सव “ 10,11 जून को आयोजन करने का निर्णय लिया गया । इस आयोजन में 10 जून ( शनिवार) को “ फ़्री मेडिकल कैम्प “ में दिल्ली के प्रसिद्ध मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की 10 लोगो की टीम के अलावा यूनानी पद्धति  के पटना के प्रसिद्ध डॉक्टर अब्दुल सलाम फलाही के नेतृत्व में 10 लोगो की टीम मरीज़ों का फ्री इलाज के साथ दवाओं का फ्री वितरण , खून की जाँच , ईसीजी , शुगर की जाँच किया जायेगा । इसमें करनेजी फाउंडेशन की वैन उन मरीज़ों को प्राथमिक उर्दू विद्यालय, करनेजी परिसर में मेडिकल कैम्प में छोड़ेगी और वापस घर तक पहुँचायेगी ।
11 जून ( रविवार ) को upsc 22 में सफलता प्राप्त करने वाले करनेजी निवासी अनुनय आनंद को “ करनेजी रत्न सम्मान “  के साथ  सामाजिक कार्यों में सक्रिय लोगो, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर, ब्यूरोक्रेट, अध्यापक, छात्रों इत्यादि  को भी सम्मान से सम्मानित किया जायेगा, UPSC में सफलता प्राप्त करने के बाद अनुनय आनंद “ करनेजी महोत्सव सम्मान समारोह “ में पहली बार नज़र आयेंगे । इस समारोह में सैकडो छात्र, छात्राओं को स्कूल बैग, कापी, पैंसिल, बॉक्स इत्यादि एव ज़रूरत मंद लोगो को कपड़े सहित ज़रूरत मंद  महिलाओं को सिलाई मशीन  वितरित की जायेगी ।
वहीं करनेजी फाउंडेशन की ट्रस्टी तरन्नुम अतहर और सचिव ज़फ़ीर उद्दीन का कहना है कि इस आयोजन ला रिनोंन दवाई कंपनी की मुख्य भूमिका रही है । किसी गाँव में महोत्सव आयोजित करने का मक़सद ये है की गाँव के निवासी भी शहरवासियों से कदम से क़दम मिलाकर चल सकते है और चल रहे है  तभी तो करनेजी गाँव से अनुनय आनंद ने UPSC में सफलता हासिल किया है । करनेजी फाउंडेशन का मक़सद शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने में सहयोगी की भूमिका अदा कर अनुनय आनंद जैसे सफल व्यक्ति निकालना है और ज़रूरतमंद लोगो तक मदद पहुँचाने के साथ स्वास्थ , पर्यावरण, सहित अन्य क्षेत्र में कार्यरत है । यही वजह है कि करनेजी फाउंडेशन ने बाढ़ के दौरान लगभग 9 लाख रूपिया का राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों तक उस समय पहुँचाया जब प्रशासन की मुहिम शुरू भी नहीं हुई थी । दिल्ली से करनेजी महोत्सव में दिल्ली से शामिल होने जा रहे वरिष्ठ पत्रकार सैयद रूमान हाशमी एव अशरफ़ अली बस्तवी कहते है कि करनेजी फाउंडेशन संस्था द्वारा गाँव में करनेजी महोत्सव आयोजन करना कोई नहीं बात नहीं है इसी गाँव में कई मनोनीत सांसदों के सांसद निधि के सहयोग से करनेजी में करोड़ों का विकास कार्य कराना भी बिहार के इतिहास में एक बड़ा कार्य रहा है करनेजी निवासी और वरिष्ठ पत्रकार एम अतहरउद्दीन मुन्ने भारती ने इस  ऐतिहासिक कार्य को अंजाम दिया है ।

Related posts

दिल्ली में गर्मी का टॉर्चर, कई हिस्सों में पारा 46 डिग्री के पार

महिलाओं को आगे बढ़ने से रोका जाता, तो इंदिरा PM कैसे बनीं? वित्त मंत्री

Awam Express Journey

*सीएम अरविंद केजरीवाल के सख्त निर्देश, दिल्ली में युद्ध स्तर पर करें हर घर को सीवर से कनेक्ट

Awam Express Journey