29.1 C
Delhi
August 4, 2025
NationalNewsPress Release

*जल्द जाम मुक्त होगा आश्रम, इस महीने तक पूरा हो जाएगा आश्रम फ्लाईओवर विस्तार का कार्य, रोजाना नोएडा व दिल्ली के बीच आने-जाने वाले लाखों वाहनों को मिलेगी जाम से मुक्ति

02 फरवरी, नई दिल्ली
आश्रम और उसके आस-पास के इलाके जल्द ही जाममुक्त हो जाएंगे| यहां चल रहा आश्रम फ्लाईओवर का विस्तार कार्य इस माह पूरा हो जाएगा| इसके बनने से आश्रम चौक और डीएनडी के बीच की 3 रेड लाइट कम हो जाएँगी जिससे वाहनों का आवागमन सुगम हो जाएगा| गुरुवार को उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका ऑन-साईट निरीक्षण कर निर्माण कार्यों के प्रगति की जाँच की व इंजिनियरों को समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए| श्री सिसोदिया ने कहा कि इतनी व्यस्त सड़क के बीचों-बीच फ्लाईओवर बनाना बेहद मुश्किल काम था लेकिन हमारे पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स ने इसे संभव कर दिखाया| उन्होंने कहा कि आश्रम फ्लाईओवर विस्तार का निर्माण कार्य इस माह पूरा कर जनता को समर्पित करेंगे| इस फ्लाइओवर का काम पूरा होने के बाद नोएडा के साथ दिल्ली के अन्य हिस्सों से दक्षिणी दिल्ली आने-जाने वाले लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा|
इंजिनियरों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को निरीक्षण के दौरान बताया कि इस रोड पर वाहनों का लोड बहुत ज्यादा है जिस कारण उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है| इंजिनियरों ने बताया कि फ्लाईओवर के सभी पिलर खड़े किए जा चुके है और अब यहां उनपर सभी 146 गर्डर भी डाले जा चुके है| साथ ही नए और पुराने फ्लाईओवर को कनेक्ट करने का काम भी लगभग पूरा हो चूका है| इंजिनियरों ने बताया कि फ्लाईओवर का 95% से ज्यादा काम पूरा हो चूका है और अभी इसपर कारपेटिंग का कार्य जारी है जो जल्द पूरा हो जायेगा| इसके बाद फ्लाईओवर को ट्रैफिक के लिए खोल दिया जायेगा|
इंजिनियरों ने बताया कि फ्लाईओवर के साथ-साथ उसके नीचे की सड़क की रिकारपेटिंग और उसके सौन्दर्यकरण का काम किया जायेगा साथ ही फूटपाथ को भी रिपेयर किया जायेगा|
इस मौके पर श्री सिसोदिया ने कहा कि आश्रम के इस पूरे रोड स्ट्रेच पर ट्रैफिक की काफी समस्या होती है ऐसे में इस फ्लाईओवर विस्तार के पूरा हो जाने के बाद यहां से गुजरने वाले लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगा| उन्होंने कहा कि और इस रोड पर भारी ट्रैफिक होने और ट्रैफिक रोकने की इजाजत न होने के बावजूद रोड के बीचों-बीच फ्लाईओवर बनाना बेहद मुश्किल काम था| यह बेहद मुश्किल भरा काम था लेकिन हमारे इंजिनियरों ने संभव कर दिखाया और अब इसी महीने निर्माण कार्य पूरा होने के बाद हम जनता को यह फ्लाईओवर समर्पित कर देंगे|
बता दे कि इस परियोजना को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद फ्लाईओवर विस्तार का निर्माण कार्य जून 2020 में शुरू हुआ था लेकिन उसके बाद कोरोना व लॉकडाउन तथा प्रदुषण के दौरान निर्माण गतिविधियों के बंद रहने के कारण लम्बे समय तक फ्लाईओवर के विस्तार का कार्य रुका रहा तथा यहां निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक पुलिस से भी 1 साल में इजाजत मिली जिससे निर्माण कार्य की गति धीमी रही|
गौरतलब है कि फ्लाईओवर विस्तार का कार्य पूरा होने के बाद इससे आश्रम चौराहे और आसपास के इलाके में ट्रैफिक को कम करने में मदद मिलेगी। इस फ्लाइओवर का काम पूरा होने के बाद नोएडा के साथ दिल्ली के अन्य हिस्सों से दक्षिणी दिल्ली आने-जाने वाले लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा|
वर्तमान में नोएडा व गाजियाबाद से दक्षिणी दिल्ली आने-जाने वाले वाहनों को डीएनडी लूप से आश्रम चौराहे तक जाने के लिए जाम से जूझना पड़ता है। लेकिन फ्लाईओवर के पूरा होने के बाद लोगों को इस जाम से मुक्ति मिलेगी| अभी वाहनों को किलोकरी से सडक़ पार करने के लिए काफी लम्बा रूट लेना होता है लेकिन फ्लाईओवर के बनने के बाद किलोकरी से रिंग रोड पर केवल डेढ़ सौ मीटर चलने के बाद यू-टर्न लेकर वाहन चालक सडक़ पार कर सकेंगे और महारानी बाग या दक्षिणी दिल्ली की ओर जा सकेंगे। इसी तरह महारानी बाग से सराय काले खां, नोएडा,आईटीओ और गाजियाबाद जाने वाले वाहनों को लिए लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। यहां पैदल यात्रियों के लिए सब-वे का निर्माण भी किया जा रहा है।
*आश्रम फ्लाईओवर विस्तार की विशेषताएं*
-परियोजना की कुल लागत 128.25 करोड़ रुपए
-6 लेन का आश्रम विस्तार फ्लाईओवर
-3 लेन रैंप दक्षिणी दिल्ली से सराय काले खां जाने के लिए
-3 लेन रैंप आईटीओ व सराय काले खां से दक्षिणी दिल्ली जाने के लिए
-एलईडी लाइटो से जगमगाएगा फ्लाईओवर
-पिलर पर किया जाएगा आर्ट वर्क
-रैंप समेत फ्लाईओवर की कुल लंबाई 1425 मीटर

Related posts

न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप कर टीम इंडिया ने बजाया इंग्लैंड का बैंड

Awam Express Journey

दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी योजना को संशोधित करने की कोई योजना नहीं : आतिशी

Awam Express Journey

यमुना की सफाई को लेकर केजरीवाल सरकार गंभीर

Awam Express Journey